नई दिल्ली। चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे Lalu Prasad लालू प्रसाद के सबसे करीबी और उनके साथ साये की तरह रहने वाले भोला यादव ने राजद प्रमुख की तबियत को लेकर बड़ा बयान दिया है। भोला यादव का कहना है कि लालू की तबियत दिन प्रतिदिन बिगडती जा रही है। यहां तक कि वह उठ भी नहीं पा रहे हैं।
राजद प्रमुख Lalu Prasad की तबियत
रिम्स प्रशासन का कहना है कि Lalu Prasad स्वस्थ हैं। उन्होंने कहा कि राजद प्रमुख की तबियत के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने लालू की रिपोर्ट में छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। अगर राजद विधयक का दावा सही निकालता है तो लालू तेजप्रताप यादव की शादी में शामील नहीं हो पाएंगे।
लालू प्रसाद के बेहद करीबी और उनके साथ साए की तरह रहने वाले भोला यादव ने राजद प्रमुख की रिपोर्ट के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए कहा कि उनके मेडिकल रिपोर्ट से छेड़छाड़ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि रिम्स प्रशासन प्राइवेट लैब जांच एजेंसी (मेडॉल) की गलत रिपोर्ट के आधार पर मेडिकल बुलेटिन जारी कर रहा है। राजद विधायक ने रिम्स प्रशासन ने अपने लैब में लालू यादव का सभी टेस्ट कराने की मांग की है