औरैया। जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं की बढ़ोत्तरी के लिए बिधूना क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक विनय शाक्य ने अपनी क्षेत्रीय विधायक विकास निधि से 20 लाख रुपए दिए हैं।
विधायक शाक्य ने मुख्य विकास अधिकारी को पत्र लिखकर कहा है कि उनकी विधानसभा के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बेला में बनने वाली कोविड एल-टू फैसिलिटी में ऑक्सीजन पाइपलाइन फिटिंग, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर एवं जनरेटर हेतु मेरी क्षेत्रीय विधायक विकास निधी से 20 लाख रुपए निर्गत कर दें।
जिससे कोरोना महामारी के इस दौर में उनके क्षेत्र की जनता को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सकें। विधायक शाक्य के अस्वस्थ होने के कारण पत्र उनके प्रतिनिधि एवं भाई देवेश शाक्य ने जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा को सौंपा।
रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर