Breaking News

वेस्ट बैंक में इस्राइली सेना ने रातभर किए हमले, तीन फलस्तीनियों की मौत, 20 से ज्यादा आतंकी गिरफ्तार

इस्राइली सेना ने मंगलवार को अपने कब्जे वाले वेस्ट बैंक में कई हमले किए, जिसमें तीन फलस्तीनी मारे गए। सेना ने बताया कि तमुन में उनके जवानों पर गोली चलाई गई, जिसके बाद उन्होंने जवाबी कार्रवाई करते हुए हवाई हमले में दो फलस्तीनियों को मार गिराया। पास के गांव तालुजा में आमने-सामने की भिड़ंत में इस्राइली सेना ने एक अन्य आतंकी को ढेर कर दिया। इस दौरान एक इस्राइली सैनिक घायल हो गया। सेना ने बताया कि उन्होंने क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों से 20 से ज्यादा आतंकियों को गिरफ्तार किया है।

महाभियोग झेल रहे यून सुक येओल की मुश्किलें बढ़ीं, हिरासत के लिए कोर्ट ने जारी किया नया वारंट

वेस्ट बैंक में इस्राइली सेना ने रातभर किए हमले, तीन फलस्तीनियों की मौत, 20 से ज्यादा आतंकी गिरफ्तार

बता दें कि हाल ही में वेस्ट बैंक में इस्राइलियों को ले जा रही बस पर बंदूकधारियों ने गोलीबारी की थी। मौके से फरार होने से पहले उन्होंने एक 35 वर्षीय पुलिसकर्मी और दो महिलाओं को मार डाला। सेना ने इस घटना का हवाला देते हुए कहा कि रातभर की कार्रवाई का इस गोलीबारी से कोई संबंध नहीं है। इस्राइल में सात अक्तूबर को हुए हमले को अब 15 महीने पूरे हो चुके हैं। इस बीच आतंकियों ने इस्राइलियों पर गोलीबारी, चाकू से हमले और कार से टक्कर मारने जैसी कई घटनाओं को अंजाम दिए।

इस्राइल ने रात में अभियान चलाकर आतंकियों पर हमला किया। इस दौरान कई नागरिकों की भी मौत हुई। बता दें कि इस्राइली नागरिकों द्वारा फलस्तीनियों पर हमले की घटनाओं में भी तेजी से वृद्धि हुई है, जिसके कारण अमेरिका को प्रतिबंध लगाना पड़ा। इस्राइल ने 1967 में ही वेस्ट बैंक पर कब्जा कर लिया था।

About News Desk (P)

Check Also

सिंध प्रांत में अतिक्रमण हटाने का अभियान हुआ हिंसक, अधिकारियों-भीड़ के बीच झड़प, 12 पुलिसकर्मी घायल

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में अतिक्रमण हटाने का अभियान हिंसक हो गया। इस दौरान अधिकारियों ...