Breaking News

इस्राइली कंपनी बनाएगी भारत में आईपी फोन, सालाना करेगी 80 करोड़ रुपये का निवेश

इस्राइल की एकीकृत संचार कंपनी तादिरन टेलीकॉम भारत में आईपी टेलीफोन बनाने की योजना बना रही है। इसमें कंपनी सालाना कम से कम 10 मिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 80 करोड़ रुपये) का निवेश करेगी। कंपनी ने मेक इन इंडिया के तहत आईपी फोन बनाने के लिए भारतीय कंपनी डीसीएम श्रीराम के साथ साझेदारी की है।

‘रूस से तेल खरीदना भारत के लिए सस्ता सौदा नहीं’, जयशंकर ने बताई दोस्ती कायम रखने की वजह

इस्राइली कंपनी बनाएगी भारत में आईपी फोन, सालाना करेगी 80 करोड़ रुपये का निवेश

यह जानकारी भारत में आईपी फोन बनाने के एलान के लिए आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान तादिरन टेलीकॉम के सीईओ मिट्ज ने दी। उन्होंने कहा कि उत्पादन को आगे बढ़ाने के दूसरे चरण में कंपनी की हर साल अधिक निवेश करने की संभावना है। इसमें सॉफ्टवेयर का विकास भी शामिल होगा। उन्होंने आगे कहा कि हमारी योजना भारत में हर साल 1,00,000 आईपी टेलीफोन बनाने की है, हालांकि आईपी फोन बनाने की यह संख्या अभी कम है।

हम प्रदर्शन के आधार पर निवेश में बढ़ोतरी करेंगे। हमने अभी अपनी आईपी फोन निर्माण परियोजना के लिए सालाना 10 मिलियन अमेरिकी डॉलर आवंटित किए हैं। आईपी टेलीफोन एप के जरिये कॉन्फ्रेंस कॉल सहित कई संचार के काम होते हैं और आम तौर पर व्यावसायिक संगठनों में इस्तेमाल किए जाते हैं। तादिरन भारत में बीते 26 साल से चैनल भागीदारों के जरिए काम कर रही है।

 

निर्माण लक्ष्यों पूरे होने पर होगा दूसरा चरण का विस्तार

मिट्ज ने कहा कि कंपनी का 70 फीसदी कारोबार सॉफ्टवेयर से और 30 फीसदी प्रतिशत हार्डवेयर में होता है। उन्होंने कहा कि तादिरन श्रेणी 2 उपकरण बनाएगा। यह एक ऐसी श्रेणी जो तत्काल प्रभाव से सरकारी खरीद के लिए योग्य है। मिट्ज ने कहा कि भारत में निर्माण हमारी विस्तार योजना का पहला चरण है। अगर हम निर्माण लक्ष्यों को पूरा करने में कामयाब होते हैं, तो हम सॉफ्टवेयर विकास के लिए भारत में अपने दूसरा चरण का विस्तार शुरू करेंगे।

About News Desk (P)

Check Also

IND vs ENG दूसरा T20I: एमए चिदंबरम स्टेडियम में बल्लेबाजों का होगा दबदबा या गेंदबाजों का जलवा?

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज ...