Breaking News

प्रियंका चोपड़ा को अंतर्राष्ट्रीय सम्मान मिलने पर निक ने दिया कुछ ऐसा रिएक्शन

फिल्म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को यूनिसेफ के डैनी काये मानवतावादी पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इस वर्ष जून में संयुक्त देश बाल कोष (यूनिसेफ) ने 2019 के पुरस्कार विजेता के तौर पर चोपड़ा के नाम की घोषणा की थी. अभिनेत्री ने यहां स्नोफ्लेक बॉल में पुरस्कार ग्रहण किया. प्रियंका की इस कामयाबी को सुनकर उनके पति व अमेरिकी सिंगर निक जोनस ने अपने ट्विटर एकाउंट पर उनकी जमकर तारीफ की है.

निक जोनस ने प्रियंका चोपड़ा की फोटो को ट्वीट करते हुए कैप्शन में लिखा है कि मुझे आप पर इस बात के लिए गर्व है कि आप कौन हैं. आप पिछले 15 वर्ष से बतौर गुडविल ऐंबैसडर जुड़ीं हुई हैं. आपने मुझे हर एक दिन सिर्फ अपने होने की प्रेरणा दी. आपको मुबारक हो माई लव.  अवॉर्ड सेरेमनी में  प्रियंका चोपड़ा वन-शोल्डर गाउन में नजर आई थीं व इसमें वो बेहद खुबसूरत लग रही थीं. निक ने प्रियंका की वहीं फोटो शेयर की जो उन्होंने इंवेट के दौरान पहन रखी थी.

About News Room lko

Check Also

‘कल्कि 2898 एडी’ हुई रिलीज, एक्स पर पब्लिक बोल रही है – हॉलीवुड की टक्कर की फिल्म बनाई है!

‘कल्कि 2898 एडी’ सिनेमाघरों में आज रिलीज हो चुकी है। अमिताभ बच्चन, प्रभास और दीपिका ...