लखनऊ। आज डा शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय लखनऊ में सक्षम फाउंडेशन और सेठिया आयल इंडस्ट्रीज लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में दृष्टि दिव्यांग विद्यार्थियों हेतु तकनीकी उपकरण संचालित करने संबंधित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो राणा कृष्ण पाल सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में डा शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय लखनऊ के हिंदी विभाग के दृष्टि दिव्यांग अध्यक्ष प्रो पीके सिंह के साथ कुल 9 दृष्टि दिव्यांग शोधार्थियों अजय कुमार द्विवेदी, नरेश कुमार, एकता पांडे, अतुल सिंह, अजय कुमार वर्मा, राजभरती, मनोज कुमार श्रीवास्तव और दिलीप कुमार को सक्षम फाउंडेशन और सेठिया आयल इंडस्ट्रीज लिमिटेड की ओर से निःशुल्क लैपलॉप वितरित किया गया।
अन्ना हजारे का पैनल पूरी तरह से स्वीकार राज्य में लागू लोकपाल अधिनियम
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से विशेष शिक्षा संकाय के अधिष्ठाता प्रो आरआर सिंह, अधिष्ठाता छात्र कल्याण डा आशुतोष पांडेय, डा वीरेंद्र सिंह यादव, प्रो यशवंत वीरोदय, डा बृजेश राय,डा शशि सौरभ आदि उपस्थित रहे।
सेठिया आयल इंडस्ट्रीज लिमिटेड की ओर से माधुरी सेठिया और सक्षम फाउंडेशन की ओर से दीपेंद्र मिनोचा ने लाभार्थियों को हार्दिक बधाई प्रेषित की है।