मोहम्मदी/खीरी। मां जानकी रसोई के तत्वावधान में नेकी की दीवार का शुभारंभ रोडवेज बस स्टैंड परिसर में पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष दुर्गा मेहरोत्रा, बार एसोसिएशन मोहम्मदी अध्यक्ष प्रधुम्न मिश्र, क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार यादव प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार त्यागी ने फीता काटकर किया।
मां जानकी रसोई के संचालक शिवम राठौर, संजीव मेहरोत्रा, प्रदीप वर्मा उर्फ पप्पू, प्रधान पंडित चंद्रभाल मिश्रा सहित पूरी टीम की लोगों ने इस नेक कार्य को शुरू करने के लिए सराहना की। समाजसेवी शिवम राठौर ने बताया की मां जानकी नेकी की दीवार में लोग जरूरतमंदों के लिए कपड़े बर्तन और बच्चों के लिए पढ़ने लिखने की सामग्री दान दे सकते हैं। जो जरूरतमंदों को उपलब्ध कराई जाएगी।
अधिक संख्या में जब सामग्री एकत्रित हो जाएगी अचानक आने वाली प्राकृतिक आपदा में मां जानकी रसोई की टीम सहित मौके पर पहुंचकर यह सामग्री का वितरण किया जाएगा। जानकी नेकी की दीवार में दो महिलाओं को प्रतिदिन कपड़ों को व्यवस्थित करेंगी। अगर कोई भी कपड़े प्रेस बगैर आते हैं। उनको प्रेस करने की भी व्यवस्था की गई है। बेहतर व्यवस्था से संचालित रहे उसके लिए एक सीसीटीवी कैमरा भी लगाया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार संतोष पांडे, मोहम्मद अब्बास नकवी, नगर अध्यक्ष सौरभ गुप्ता, पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रदीप यादव, इंस्पेक्टर संजय त्यागी, भाजपा नगर महामंत्री रवि शुक्ला, रितेश शुक्ला, अतुल रस्तोगी, सविता मिश्रा, रामविलास, राम सिंह राठौर, स्पर्श मेहरोत्रा, गोलू, पिंकू मिश्रा, देवेंद्र वर्मा और बबलू, दीपक अग्निहोत्री, पुनीत बाजपेई, गोविंद गुप्ता, शिवनंदन रस्तोगी, योगेश श्रीवास्तव, मुख्त्यार, अमित कुशवाहा, आकाश सैनी, सिदाक़त मंसूरी, मोहम्मद इलियास, डॉ. जेड खान, सुखविंदर सिंह सहित नगर के तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट-सुखविंदर सिंह कम्बोज