Breaking News

केंद्रीय कर्मचारियों को नए वर्ष पर मोदी सरकार देगी ये बड़ा तोहफा

नए वर्ष के मौके पर केंद्रीय कर्मचारियों की खुशियां हो सकती है दोगुना हो सकती है। क्योंकि नए वर्ष में नरेन्द्र मोदी सरकार (Modi Government) केंद्रीय कर्मचारियों (Central Government Employees) को बड़ा तोहफा दे सकती है। दरअसल, नरेन्द्र मोदी सरकार जनवरी से केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में बढ़ोतरी कर सकती है। महंगाई भत्ते (DA) में बढ़ोतरी से केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में प्रत्येक महीने 10 हजार रुपये तक बढ़ोतरी हो सकती है।  इस निर्णय से 50 लाख सरकारी कर्मचारियों को लाभ होगा। वहीं, 62 लाख पेंशनधारकों को भी इसका फायदा मिलेगा। ​

4 प्रतिशत बढ़ सकता है महंगाई भत्ता
‘जी बिजनेस’ में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, केन्द्र सरकार जनवरी-जून 2020 के लिए केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर सकती है। महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के बाद केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में 720 रुपये से 10 हजार रुपये तक बढ़ोतरी हो सकती है। बता दें कि एक वर्ष में केन्द्र सरकार दो बार केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी करती है। यह इजाफा जनवरी व जून के महीने में किया जाता है। नए वर्ष में जनवरी में महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है।

 अभी 17 प्रतिशत मिलता है महंगाई भत्ता
मौजूदा समय में केंद्रीय कर्मचारियों को 17 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलता है। अगर नरेन्द्र मोदी सरकार इस भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी करती है तो यह भत्ता बढ़कर 21 प्रतिशत हो जाएगा।

About News Room lko

Check Also

अरविंद केजरीवाल की बढ़ी न्यायिक हिरासत, सात मई को होगी अगली सुनवाई

दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत सात ...