Breaking News

ब्रिटेन की इस महिला टेनिस खिलाड़ी पर आईटीआईए ने लगाया अस्थाई बैन, ये हैं बड़ी वजह

ब्रिटेन की टेनिस खिलाड़ी तारा मूरे को प्रतिबंधित पदार्थों के लिए पॉजिटिव पाए जाने पर खेल के डोपिंग रोधी नियमों के तहत अस्थाई तौर पर निलंबित किया गया है।आईटीआईए ने कहा, ‘खिलाड़ी अब बी नमूने की जांच का आग्रह कर सकती हैं, जिससे पता चलेगा कि ए नमूने की पुष्टि होती है या नहीं।’

मूरे ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया पर कहा, ‘मैंने अपने करियर में कभी जानबूझकर प्रतिबंधित पदार्थ नहीं लिया। मैं जानने की कोशिश कर रही हूं कि पॉजिटिव नतीजा कैसे आया और यह साबित करूंगी कि में पाक साफ खिलाड़ी हूं।’

इंटरनेशल टेनिस इंटीग्रिटी एजेंसी’ (आईटीआईए) ने  कहा कि युगल में दुनिया की 83वें नंबर की खिलाड़ी 29 साल की मूरे अप्रैल में कोलंबिया में डब्ल्यूटीए टूर्नामेंट के दौरान नेंड्रोलिन मेटाबोलाइट और बोल्डेनोन के लिए पॉजिटिव पाई गईं।

About News Room lko

Check Also

थाईलैंड पर बड़ी जीत दर्ज करने उतरेंगी बेटियां, दो जीत दर्ज कर चुकी है भारतीय टीम

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी में महिला टीम लगातार तीसरे जीत दर्ज करने उतरेगी। सलीमा टेटे ...