Breaking News

श्याम मनोकामना सिद्ध मन्दिर पर जागरण का आयोजन

चौरी चौरा/गोरखपुर। चौरी चौरा क्षेत्र के नगर पंचायत मुन्डेरा बाजार मे श्री श्याम परिवार द्वारा आयोजित चार दिवसीय श्री श्याम रंग रंगीला फाल्गुन महोत्सव के तीसरे दिन श्री श्याम मनोकामना सिद्ध मन्दिर में जागरण का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ श्री श्याम बाबा की ज्योति प्रज्वलित कर किया गया भजन गायक सनी सावरिया द्वारा गणेश वन्दना से शुरू किया भजन गायक कुमार सुजीत के भजनों पर श्रद्धालू मुगध हो गए।कलाकारों ने भक्ति गीतों से मौजूद भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

कार्यक्रम का समापन श्री श्याम प्रभु की आरती कर प्रसाद वितरण ले बाद किया गया। इस अवसर पर नगर पंचायत मुन्डेरा बाजार कि चेयरपर्सन सुनीता गुप्ता, प्रतिनिधि ज्योती प्रकाश गुप्ता, श्याम परिवार के पंकज लाठ अतुल अग्रवाल, बबलू लाठ, विनोद लाठ, अजय लाठ, राधा कृष्ण अग्रवाल, अन्नू आनंद खेतान, मुकेश खेतान, प्रमोद सुरेका, राजेश लाठ, पंकज खेतान, संतोष अग्रवाल,मनोज लाठ,अनूप खेतान आदि लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-रंजीत जायसवाल

About Samar Saleel

Check Also

स्नातक कोर्सों के लिए प्रवेश परीक्षाएं 11 जुलाई से, आठ जुलाई से डाउनलोड कर पाएंगे एडमिट कार्ड

लखनऊ:   लखनऊ विश्वविद्यालय ने स्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा की ...