अक्सर दोस्ती की बात पर सबसे पहले बॉलीवुड फिल्म शोले का वो गाना ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे…याद आ जाता है। दो दोस्तों को देखते ही लोग उन्हें तुरंत जय वीरू का नाम दे देते हैं। हालाकि दोस्ती पर बॉलीवुड में बनी यह कोई अकेली फिल्म नही हैं। अब तक बॉलीवुड में दोस्ती के नाम पर कई फिल्म धमाल मचा चुकी हैं। आप भी देखें शोले समेत ये 7 फिल्में पेश करती हैं दोस्ती की अनोखी कहानी…
शोले:-
फिल्म शोले में जय और वीरू की दोस्ती तो जग जाहिर है। इस फिल्म का गाना ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंग,आज भी गहरी दोस्ती बयां करने के लिए गाया जाता है। फिल्म में अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र के रूप में जय और वीरू की जोड़ी हिट हुई थी।
थ्री इडियट्स :-
थ्री इडियट्स भी दोस्ती की मिसाल पेश करती फिल्म है। इसमें हर हाल में दोस्त का साथ देने का संदेश मिलता है। आमिर खान, आर माधवन और शरमन जोशी की इस फिल्म ये गाना जाने नहीं देंगे तुझे दोस्ती के रिश्ते को और भी ज्यादा मजबूत करता है।
कुछ-कुछ होता है:-
दोस्ती वाली फिल्मों में शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी स्टारर फिल्म कुछ-कुछ होता है भी शामिल है। इसमें दोस्तों के बीच लव ट्रायंगल को दिखाया गया है। इससे यही मैसेज मिलता है कि एक दोस्त की खुशी के लिए दूसरा दोस्त अपना प्यार तक त्याग देता है।
काई पो चे :-
फिल्म काई पो चे में सुशांत सिंह राजपूत, राजकुमार राव और अमित साध ने जबरदस्त अभिनय किया है। इस फिल्म दिखाया गया कि कैसे तीन दोस्त साथ रहने का फैसला करते हैं और कैसे उनकी जिंदगी बदल जाती है। तीनों एक के बाद एक नई मुसीबत में फंसते जाते हैं।
रंग द बसंती:-
आमिर खान, आर माधवन, शरमन जोशी, सिद्धार्थ और सोहा अली खान की फिल्म रंग दे बसंती भी दोस्ती की मिसाल पेश करती है। इसमें करप्शन के चलते उनके एक दोस्त की मौत हो जाती है। ऐसे में वे दोस्त की मौत को देश के सामने सम्मान दिलाने का ठान लेते हैं।
दिल चाहता है :-
इस फिल्म से यह मैसेज जाता है कि चाहें दोस्तों में कितने ही बड़े झगड़े ही क्यों न हो जाएं, लेकिन जरूरत पड़ने पर वही सच्चे दोस्त आपके काम आते हैं। एक्टर सैफ अली खान, आमिर खान और अक्षय खन्ना के बीच इस फिल्म में कुछ ऐसी ही दोस्ती दिखाई गई।
रॉक ऑन :-
दोस्ती की मिसाल वाली फिल्मों में रॉक ऑन से यही मैसेज मिलता है कि हर मुश्किल, हर तकलीफ में वो सच्चे दोस्त ही होते हैं, जो हाथ पकड़कर साथ खड़े रहते हैं। इस फिल्म में फरहान अख्तर, पूरब खोहली, अर्जुन रामपाल और ल्युक केन्नी ने शानदार अभिनय किया है।