लखनऊ। उन्नत भारत अभियान (Unnat Bharat Abhiyan) व अपोलो मेडिक्स (Apollo Medics) के मिशन 76 (Mission 76) के संयुक्त तत्वावधान में अपोलो मेडिक्स हॉस्पिटैलिटी (Apollo Medics Hospitality) लखनऊ के सहयोग से डॉ राम मनोहर लोहिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (RMLNLU) ने विधि विश्वविद्यालय के कर्मचारियों के लिए जीवन रक्षक सीपीआर प्रशिक्षण (Life Saving CPR Training) आयोजित किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन अपोलोमेडिक्स से आए डॉ जेरिन मैथ्यू (Dr. Jerin Mathew) ने किया।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य व्यक्तियों को जीवन रक्षक सीपीआर तकनीकों में प्रशिक्षण देना व कार्डियक अरेस्ट की बढ़ती घटनाओं से निपटने के लिए राष्ट्रीय प्रयासों के साथ जुड़ना था । कुलपति प्रो अमर पाल सिंह ने छात्रों को जीवन रक्षक कौशल से लैस करने के लिए हर स्तर पर शैक्षिक पाठ्यक्रम में सीपीआर प्रशिक्षण को शामिल करने की सिफारिश की।
समन्वयक डॉ अमन दीप सिंह की देखरेख में आयोजित किया गया।