Breaking News

SMNRU के स्वामी विवेकानंद केंद्रीय पुस्तकालय में विशेष व्याख्यान आयोजित

लखनऊ। राजधानी स्थित डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनमेंर्वास विश्वविद्यालय (SMNRU) के स्वामी विवेकानंद केंद्रीय पुस्तकालय में अधिकतम अनुसंधान प्रभाव: पुस्तकालय संसाधन साझाकरण और खोज तकनीकों के लिए एक मार्गदर्शिका विषय पर विशेष व्याख्यान (Special lecture) आयोजित किया गया। डॉ प्रवीण कुमार पाण्डेय (Dr Praveen Kumar Pandey) द्वारा प्रस्तुत इस व्याख्यान का आयोजन प्रो कौशल शर्मा (Pro Kaushal Sharma) के निर्देशन में किया गया।

विशेष व्याख्यान में एमएड विशेष शिक्षा तथा एमए शिक्षा शास्त्र के विद्यार्थियों एवं शोधार्थियों ने भाग लिया। डॉ प्रवीण कुमार पाण्डेय ने शोध संसाधनों, डिजिटल लाइब्रेरी, रेफरेंस मैनेजमेंट टूल्स और शोध प्रकाशन तकनीकों पर विस्तार से चर्चा की। पाण्डेय ने शोध को प्रभावशाली बनाने के लिए डेटाबेस सर्च और ओपन-एक्सेस जर्नल्स के उपयोग पर बल दिया|

RMLNLU में Apollomedics Mission 76 के तहत CPR प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने इस व्याख्यान को अत्यंत ज्ञानवर्धक बताया। विशेष शिक्षा संकाय द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम ने शोधार्थियों को आधुनिक शोध तकनीकों की महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की।

About reporter

Check Also

अयोध्या में रंगभरी एकदशी, होलिकोत्सव व रमजान को लेकर प्रशानिक टीमें हुईं सक्रिय

अयोध्या,(जय प्रकाश सिंह)। रंगभरी एकादशी, होलिकात्सव व रमजान को लेकर प्रशासनिक टीमें सक्रिय हो गई ...