Breaking News

राजकीय कृषि रक्षा इकाई जलेसर पर लगे रहते हैं ताले, दर दर भटकने को मजूबर हुए किसान

एटा। मामला तहसील जलेसर स्थित कृषि रक्षा इकाई का है जहाँ ताले पड़े रहते हैं तो वही दूसरी ओर किसान हैरान एवं परेशान हैं।कई किसान जिन्होंने इस केंद्र से फसल बोने के लिए बीज की खरीद की थी उनको अभी तक सब्सिडी का पैसा भी नही मिला है।

आज दोपहर 12:15 बजे तक भी केंद्र पर ताला नही खुला है।कर्मचारियो की मनमानी चर्म पर है।केंद्र पर आए हुए कई किसानों ने जानकारी देते हुए बताया कि हम कई दिनों से चक्कर लगा रहे हैं पर अभी तक हमको सब्सिडी का पैसा नही मिला है।

कर्मचारी पहले तो मिलते ही नही हैं यदि मिल भी जाएं तो टालमटोल करते हैं।जब कृषि रक्षा इकाई के ताले खुलते ही नही हैं तो प्रशासन इनको नौकरी से बर्खास्त ही क्यों नही करता है।जिम्मेदार आँखे मुंदे हुए हैं।

बड़ा सवाल ये है कि क्या इन लापरवाह कर्मचारियों पर भी जिला प्रशासन कोई कार्यवाही करेगा, यदि करेगा तो आखिर कब तक

रिपोर्ट-अनुज प्रताप सिंह

About Samar Saleel

Check Also

लेफ्टिनेंट जनरल कविता सहाय ने एएमसी के जाबांज नायकों को श्रद्धांजलि दी

लखनऊ। एएमसी सेंटर एवं कॉलेज की कमांडेंट तथा ओआईसी रिकॉर्ड्स और एएमसी के कर्नल कमांडेंट ...