जम्मू से श्रीनगर जा रहे सीआरपीएफ के काफिले पर गुरुवार की दोपहर हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 42 जवानों के शहीद होने की खबर है। जानकारी के मुताबिक आतंकियों ने जवानों पर पहले गोलीबारी की और फिर उन पर कार के जरिये आईईडी ब्लास्ट किया। पुलवामा जिले के अवंतीपोरा के गोरीपोरा इलाके में हुआ ये हमला उरी से भी बड़ा आतंकी हमला बताया जा रहा है।
आतंकवादी हमले की जांच में NIA को शामिल
अधिकारियों के मुताबिक NSG के विस्फोटक विशेषज्ञ,NIA के जांचकर्ता घटना स्थल जाएंगे। जम्मू कश्मीर के पुलवामा आतंकवादी हमले की जांच में एनआईए को शामिल किया जाएगा।
हमले को जैश के आतंकी आदिल अहमद डार ने
जवानों को निशाना बना कर किये गये आईईडी विस्फोट की जैश-ए-मोहम्मद ने जिम्मेदारी ली है। सूत्रों के अनुसार इस इस आत्मघाती हमले को जैश के आतंकी आदिल अहमद डार ने अंजाम दिया हैं। हमले में 45 से ज्यादा जवान घायल हुए हैं। हमला तब हुआ जब सीआरपीएफ का काफिला जम्मू से कश्मीर जा रहा था। काफिले में 70 वाहन थे।
CRPF के काफिले में 2500 जवान शामिल
सेना से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि 2001-02 में आतंकियों ने इसी तरह के फिदायीन हमले को अंजाम दिया है। पुलिस के अनुसार पुलवामा में श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग CRPF के काफिले में 2500 जवान शामिल थे। इसमें एक बस में 40 से ज्यादा जवान मौजूद थे।
हमले में 10 CRPF जवान शहीद : दिलबाग सिंह
आतंकियों ने काफिले पर आईईडी विस्फोट करते हुए सीआरपीएफ के वाहन पर गोलियां बरसाईं। सुरक्षाबलों का यह काफिला श्रीनगर-जम्मू हाईवे से होकर जा रहा था। धमाका इतना जबरदस्त था कि बस के परखच्चे उड़ गए। पुलिस ने आतंकवादी की पहचान पुलवामा के काकापोरा के रहने वाले आदिल अहमद के तौर पर की है। उन्होंने बताया कि आदिल अहमद 2018 में जैश-ए-मोहम्मद में शामिल हुआ था। जम्मू एवं कश्मीर पुलिस प्रमुख दिलबाग सिंह ने 10 सीआरपीएफ जवानों के शहीद होने की पुष्टि की है।
जवानों के नाम जो बस में थे सवार
जयमाल सिंह-76 बटालियन,नसीर अहमद-76 बटालियन, सुखविंदर सिंह-76 बटालियन, रोहिताश लांबा-76 बटालियन, तिकल राज-76 बटालियन, भागीरथ सिंह-45 बटालियन,बीरेंद्र सिंह-45 बटालियन,अवधेश कुमार यादव-45 बटालियन,नितिन सिंह राठौर-3 बटालियन,रतन कुमार ठाकुर-45 बटालियन,सुरेंद्र यादव-45 बटालियन,संजय कुमार सिंह-176 बटालियन,रामवकील-176 बटालियन, धरमचंद्रा-176 बटालियन,बेलकर ठाका-176 बटालियन, श्याम बाबू-115 बटालियन,अजीत कुमार आजाद-115 बटालियन, प्रदीप सिंह-115 बटालियन,संजय राजपूत-115 बटालियन,कौशल कुमार रावत-115 बटालियन,जीत राम- 92 बटालियन, अमित कुमार-92 बटालियन,विजय कुमार मौर्य-92 बटालियन,कुलविंदर सिंह-92 बटालियन,विजय सोरंग-82 बटालियन,वसंत कुमार वीवी-82 बटालियन,गुरु एच-82 बटालियन,सुभम अनिरंग-82 बटालियन,अमर कुमार-75 बटालियन,अजय कुमार-75 बटालियन,मनिंदर सिंह-75 बटालियन,रमेश यादव-61 बटालियन, परशाना कुमार साहू-61 बटालियन, हेम राज मीना-61 बटालियन, बबला शंत्रा-35 बटालियन,अश्वनी कुमार कोची-35 बटालियन,प्रदीप कुमार-21 बटालियन,सुधीर कुमार बंशल-21 बटालियन, रविंदर सिंह-98 बटालियन, एम बाशुमातारे-98 बटालियन,महेश कुमार-118 बटालियन, एलएल गुलजार-118 बटालियन