स्मार्टफोन निर्माता कंपनी OnePlus इस वर्ष OnePlus 8 सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी में है. इस सीरीज को कंपनी अगले सप्ताह आयोजित होने वाले CES 2020 इवेंट में पेश करेगी. यह इवेंट 7 जनवरी से 10 जनवरी तक लॉस वेगास में आयोजित होने वाला है. टेक जगत के सबसे बड़े इवेंट का इंतजार लोग इसलिए भी कर रहे हैं क्योंकि इसमें कई नए डिवाइस दस्तक देने वाले हैं. जिनमें OnePlus 8 सीरीज भी शामिल है. OnePlus 8 सीरीज में कंपनी एक या दो नहीं बल्कि तीन स्मार्टफोन्स को शोकेस करेगी व इनके विशेषता से जुड़ी जानकारियां सामने आ चुकी हैं.
अभी तक सामने आई खबरों के अनुसार OnePlus 8 Lite, OnePlus 8 Pro व OnePlus 8 तीनों ही Smart Phone MediaTek चिपसेट से लैस हो सकते हैं. OnePlus 8 Lite कंपनी का सस्ता Smart Phone होने कि सम्भावना है जिसे 30,000 रुपये की मूल्य के आसपास लॉन्च किया जा सकता है. लॉन्च से पहले जानते हैं इन अपकमिंग स्मार्टफोन्स के बारे में सबकुछ.
OnePlus 8 Lite: यह कंपनी का कम मूल्य वाला Smart Phone होने कि सम्भावना है. अभी तक सामने आई लीक्स के अनुसार इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.4 इंच का पंच-होल डिस्प्ले दिया जा सकता है. इसे MediaTek प्रोसेसर पर पेश किया जाएगा व यह 5G सपोर्ट की सुविधा देगा. Smart Phone में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा दिया जा सकता है. इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 16 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा व 12 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस शामिल हैं.
OnePlus 8: इसमें कर्व्ड ऐज डिजाइन व 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.4 इंच का एमोलेड डिस्प्ले होने कि सम्भावना है. यह डिवाइस Qualcomm Snapdragon 865 प्रोसेसर से लैस होगा व इसमें 12GB + 256GB स्टोरेज दी जाएगी. क्षमता बैकअप के लिए इसमें 4,000एमएएच की बैटरी उपलब्ध हो सकती है. जो कि Warp Charge 30 सपोर्ट के साथ आएगी. वहीं फोन का प्राइमरी कैमरा 60 मेगापिक्सल का होगा. जबकि सेकेंडरी कैमरा 20 मेगापिक्सल व तीसरा सेंसर 12 मेगापिक्सल का होने कि सम्भावना है. कंपनी इस फोन को 40,000 रुपये की मूल्य में लॉन्च कर सकती है.