Breaking News

भारतीय मार्किट में लांच हुआ vivo S1 Pro, जानिये मूल्य व फीचर्स

भारतीय मार्केट में vivo ने अपना नया Smart Phone vivo S1 Pro लॉन्च कर दिया है। वीवो ने एस सीरीज के तहत पिछले साल अगस्त में पहला Smart Phone vivo S1 पेश किया हुआ था। vivo S1 Pro के पीछे डायमंड आकार में कैमरे की डिजाइन दी गई है।

vivo S1 Pro की मूल्य व ऑफर्स
वीवो एस1 प्रो की मूल्य 19,990 रुपये रखी गई है। यह फोन मैस्टिक ब्लैक, जैजी ब्लू व ड्रीमी व्हाइट कलर वेरियंट में मिलेगा। फोन की बिक्री 4 जनवरी से वीवो की वेबसाइट, अमेजन, फ्लिपकार्ट व तमाम स्टोर्स से होगी। फोन के साथ मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो ऑफलाइन स्टोर पर ICICI बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर 10 प्रतिशत का कैशबैक मिलेगा। फोन के साथ वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट की सुविधा मिल रही है। औनलाइन स्टोर पर भी वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट की सुविधा है जिसकी वैलिडिटी 31 जनवरी 2020 तक है। वहीं इस फोन के साथ जियो की ओर से 12,000 रुपये का ऑफर मिल रहा है।

vivo S1 Pro की स्पेसिफिकेशन
इस फोन में 6.38 इंच की सुपर एमोलेड फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2340 पिक्सल है। इसके अतिरिक्त इसमें अलवेज ऑन डिस्प्ले भी है। इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर मिलेगा। इसके अतिरिक्त 8 जीबी के साथ 128 जीबी की स्टोरेज मिलेगी। वीवो एस1 प्रो में चार रियर कैमरे हैं जिनमें मेन कैमरा 48 मेगापिक्सल का है, वहीं दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल, तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो व चौथा लेंस भी 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ है। कैमरे के साथ शानदार वीडियोग्राफी के लिए अल्ट्रा स्टीडी मोड मिलेगा।

 

About News Room lko

Check Also

इंडिगो ने चौड़े आकार के 30 ए350-900 विमानों का ऑर्डर दिया, फिलहाल सिर्फ पतले विमान हैं कंपनी के पास

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने चौड़े आकार के 30 ए350-900 विमानों का ऑर्डर ...