Breaking News

Election Result Live: आज आएँगे कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के नतीजे, शशि थरूर और मलिकार्जुन खड़गे का तय होगा भविष्य

कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए आज यानी बुधवार को मतगणना जारी है और नतीजे सामने आने के साथ ही 24 साल बाद गांधी परिवार के बाहर कोई नेता देश की सबसे पुरानी पार्टी का अध्यक्ष चुना जाएगा.शशि थरूर और मलिकार्जुन खड़गे के बीच हुए इस चुनाव में खड़गे का पलड़ा भारी बताया जा रहा था.

कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में मुकाबला मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर के बीच है. दोनों तरफ से 5-5 एजेंट मतगणना की निगरानी करेंगे, जबकि दोनों पक्षों से 2 एजेंट रिजर्व में रखे जाएंगे. इनके अलावा दोनों नेताओं के समर्थक भी कांग्रेस मुख्यालय पहुंचेंगे.

कांग्रेस की कमान मल्लिकार्जुन खड़गे या फिर शशि थरूर के हाथों में होगी. काउंटिंग के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई थी और आज सुबह 10 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई.दस बजे से शुरू हो रही वोटों की गिनती के नतीजे दोपहर तक आ जाएंगे.

कांग्रेस मुख्यालय में ही कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए मतगणना हो रही है और दोपहर तक तस्वीर साफ हो जाएगी कि कांग्रेस की कमान किसे मिलेगी.पार्टी ने इसके लिए क्या तैयारियां की हैं लंबे समय के बाद गांधी परिवार से इतर कांग्रेस को अध्यक्ष मिलेगा.कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री ने बताया था कि करीब 96 प्रतिशत मतदान हुआ.

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और कई अन्य वरिष्ठ नेताओं समेत करीब 9500 डेलीगेट (निर्वाचक मंडल के सदस्यों) ने पार्टी के नए अध्यक्ष के चुनाव के लिए सोमवार को मतदान किया था. कांग्रेस पार्टी के 137 साल के इतिहास में छठी बार अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हुआ है. तो चलिए जानते हैं कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव से जुड़े सारे लेटेस्ट अपडेट.

About News Room lko

Check Also

कुकी विधायकों ने की पूरे राज्य में AFSPA लगाने की मांग, कहा- लूटे गए हथियारों की बरामदगी के लिए जरूरी

इंफाल। मणिपुर में कुकी विधायकों ने पूरे राज्य में अफस्पा लगाने की मांग की है। ...