Breaking News

Jersey Release Postpone: 22 अप्रैल को बड़े पर्दे पर रिलीज़ होगी शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर की फिल्म

शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर की फिल्म जर्सी  की रिलीज डेट एक बार फ़िर से टल गई है। अब यह फिल्म 22 अप्रैल को रिलीज होगी।
फिल्म निर्माता अमन गिल ने कहा, “एक टीम के रूप में, हमने ‘जर्सी’ में अपना खून-पसीना और आंसू बहाए हैं और इसलिए हम चाहते हैं कि ये फिल्म आप सभी तक पहुंचे। जर्सी अब 22 अप्रैल को रिलीज होगी।”

‘जर्सी’  इस महीने 14 अप्रैल के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी। इसी दिन यश और संजय दत्त की अपकमिंग फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ और विजय स्टारर ‘बीस्ट’ भी सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।

मालूम हो कि ‘जर्सी’ तेलुगू की सुपरहिट फिल्म का हिंदी रीमेक है। यह फिल्म 36 साल के एक शख्स पर आधारित है, जिसका छह साल का बेटा है। क्योंकि उसे सिर्फ वही काम आता है।फिल्म में शाहिद के अलावा मृणाल ठाकुर और पंकज कपूर जैसे सितारे भी नजर आएंगे।

About News Room lko

Check Also

जयदीप अहलावत के शहर पहुंचे राजकुमार राव, युवाओं को दिया सफलता का मंत्र

अभिनेता राजकुमार राव ने रोहतक शहर से जुड़ी बातें शेयर कीं, जिसमें अपने साथी अभिनेता ...