Breaking News

Jio GigaFiber ब्रॉडबैंड सर्विस का नया वर्जन 12 अगस्त को किया जाएगा लॉन्च

Reliance Jio की हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड सर्विस Jio GigaFiber की लॉन्चिंग डेट का खुलासा एक रिपोर्ट में कर दिया गया है. इस रिपोर्ट में बोला गया है कि कंपनी अपने इस सर्विस को 12 अगस्त को लॉन्च करेगी. हालांकि कंपनी की तरफ से जियो गीगाफाइबर की लॉन्चिंग डेट को लेकर कोई अधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है. माना जा रहा है कि जियो के सालाना आम मीटिंग के दौरान जियो गीगाफाइबर को आधिकारिक तौर पर कमर्शियली लॉन्च किया जाएगा. बता दें कि हिंदुस्तान के 1,100 शहरों में जियो गीगाफाइबर ब्रॉडबैंड सर्विस के लिए रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है  इसकी शहरों में इसकी टेस्टिंग भी की जा रही है.गौरतलब है कि हाल ही में रिलायंस जियो ने अपनी Jio GigaFiber ब्रॉडबैंड सर्विस का नया वर्जन लॉन्च किया है, जिसकी सिक्योरिटी डिपॉजिट 2,500 रुपये है. इससे पहले ग्राहकों को सिक्योरिटी के तौर पर 4,500 रुपये देना पड़ता था. वैसे इस सर्विस को देश के कुछ हिस्सों में प्रारम्भ किया गया है, जिसमें चेन्नई  मुंबई समेत कई शहर शामिल है  यहां के ग्राहक 2,500 रुपये का सिक्योरिटी डिपॉजिट दे कर नया कनेक्शन ले सकते हैं. बता दें कि ये सिक्योरिटी डिपॉजिट कनेक्शन हटवाने पर आपको वापस कर दिया जाएगा.

2,500 रुपये वाले जियो गीगाफाइबर के प्लान में यूजर्स को फ्री वाई-फाई राउटर भी मिलेगा, जो सिंगल बैंड को सपोर्ट करता है  इसमें स्पीड 100 एमबीपीएस की स्थान 50 एमबीपीएस की मिलेगी. नए कनेक्शन के तहत ग्राहकों को कुल 1100जीबी डाटा मिलेगा जो कि मासिक होगा. इसके अतिरिक्त कंपनी अपने यूजर्स को लिए ट्रिपल प्ले प्लान भी पेश करने वाली है, जिसमें 28 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी. इसके अतिरिक्त यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल  100Mbps की स्पीड से 100GB डेटा मिलेगा. साथ ही जियो होम टीवी का एक्सेस  जियो ऐप्स का कंप्लीमेंट्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जाएगा.

About News Room lko

Check Also

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने यू-जीनियस राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी फिनाले में प्रतिभाशाली युवाओं का किया सम्मान

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank Of India) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता ...