गोरखपुर। गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में सिस्टम की जानलेवा लापरवाही से अचानक मौतों की बाढ आ गई सूत्रों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में करीब 21 मासूमों को जान चली गई। सिर्फ दो दिन पहले नौ अगस्त की शाम को सीएम योगी आदित्यनाथ मेडिकल कालेज का निरीक्षण किया था।
महज 69 लाख रुपये बकाये के नाम पर मेडिकल कॉलेज को ऑक्सीजन सप्लाई करने वाली फर्म ने अचानक सप्लाई ठप कर दी। ऐसे में जम्बो सिलेंडरों और अम्बू बैग से मरीजों को बचाने की कोशिश की जाती रही लेकिन शुक्रवार की शाम होते-होते 21 मासूम इस अव्यवस्था की भेंट चढ़ गये। मरने वालों में दस मासूम इंसेफेलाइटिस वार्ड में और दस एनएनयू (न्यूनेटल यूनिट) में भर्ती थे।