Breaking News

बरेका में सांकेतिक रूप से मनाया गया जीवित्पुत्रिका पूजनोत्सव

वाराणसी। बरेका प्रशासन के सहयोग से सूर्य सरोवर प्रांगण में आज जीवित्पुत्रिका पूजा समिति द्वारा पदाधिकारियों की उपस्थिति में कोविड के नियमों का पालन सुनिश्चित करते हुए माँ जीवित्पुत्रिका का सांकेतिक पूजन किया गया।

इस अवसर पर समिति की तरफ से समिति संरक्षक एवं प्राचार्य प्राविधिक प्रशिक्षण केंद्र, बरेका राम जनम चौबे द्वारा औषधीय गुणों वाले पौधों का वितरण किया गया। पूजन में इनके अलावा संस्थापक हरीशंकर यादव, कोषाध्यक्ष रामजी प्रसाद, महामंत्री ऋतुराज, पूर्व संयुक्त सचिव रामायण सिंह यादव,

जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार, कर्मचारी परिषद के सदस्य वीडी दुबे, आलोक सिंह, के.एम. तिवारी, बिजेन्द्र कुमार, पंकज श्रीवास्तव के अलावा समिति के सदस्यगण उपस्थिति रहे।

रिपोर्ट-संजय गुप्ता

About Samar Saleel

Check Also

Lucknow University: डॉ किरण लता डंगवाल यूनेस्को के अंतर्राष्ट्रीय ऑनलाइन OE4BW कार्यक्रम के लिए चयन चयनित

Lucknow। शिक्षाशास्त्र विभाग (Pedagogy Department) लखनऊ विश्वविद्यालय की डॉ किरण लता डंगवाल (Dr Kiran Lata ...