Breaking News

न्यायमूर्ति संजय यादव ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्‍य न्‍यायाधीश पद की शपथ ली

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आज इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मनोनीत मुख्य न्यायाधीश संजय यादव को राजभवन के गांधी सभागार में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, विधि एवं न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक, मुख्य सचिव आरके तिवारी, राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव महेश कुमार गुप्ता, मुख्य न्यायाधीश के पारिवारिक सदस्य तथा उच्च न्यायालय के वरिष्ठ न्यायाधीश, रजिस्ट्रार व वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

26 जून 1961 को जन्मे संजय यादव ने 25 अगस्त 1986 में अधिवक्ता के रूप में पंजीकृत हुए। उन्होंने जबलपुर उच्च न्यायालय में सिविल, रेवेन्यू और संवैधानिक मामलों में वकालत की। उन्होंने मार्च 1999 से अक्टूबर 2005 तक सरकारी अधिवक्ता के रूप में काम किया। दो मार्च 2007 को मध्‍यप्रदेश उच्‍च न्‍यायालय के अपर न्‍यायाधीश नियुक्‍त हुए और जनवरी 2010 में स्थायी न्यायाधीश बने।

About Samar Saleel

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...