Breaking News

Kabul : सैन्य अकादमी पर हमला, 11 की मौत

काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी Kabul (काबुल) में तीन दिन के भीतर दूसरा बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस्लामिक स्टेट (आइएस) के आतंकियों ने सोमवार को काबुल सैन्य अकादमी को अपना निशाना बनाया।

राजधानी Kabul में स्थित सैन्य अकादमी है

राजधानी Kabul में स्थित सैन्य अकादमी की सुरक्षा में तैनात 11 सैनिक मारे गए। हमले में 16 सैनिक घायल भी हुए हैं।

  • बीते शनिवार को ही तालिबान के एक आत्मघाती हमलावर ने राजनयिक इलाके में,
  • विस्फोटकों से भरी एंबुलेंस में धमाका कर सौ से ज्यादा लोगों की जान ले ली थी।
  • आतंकियों के दल में शामिल एक आत्मघाती हमलावर ने,
  • सुबह चार बजे के करीब अकादमी की सुरक्षा कर रहे सैनिकों पर हमला किया।
  • इसके बाद सैनिकों और आतंकियों के बीच घंटों तक मुठभेड़ हुई।
  • अफगान रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता दौलत वजीरी ने बताया,
  • हमले में पांच आतंकी शामिल थे।
  • सैनिकों के साथ मुठभेड़ के दौरान दो आतंकी मारे गए और एक को गिरफ्तार कर लिया गया।
  • अन्य दो आतंकी आत्मघाती विस्फोट में मारे गए।
  • मुठभेड़ के बाद आतंकियों के पास से एक आत्मघाती जैकेट,
  • एक एके-47 और कुछ गोला बारूद बरामद किया गया।
  • पिछले एक महीने में आइएस और तालिबान ने अफगानिस्तान में हमले तेज कर दिए हैं।
  • आतंकियों का मुंहतोड़ जवाब नहीं दे पाने के कारण राष्ट्रपति अशरफ गनी की सरकार और,
  • सैन्य बलों को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।

About Samar Saleel

Check Also

शेख हसीना और बेटे के खिलाफ गिरफ्तारी का नया वारंट जारी, भ्रष्टाचार के इन आरोपों में कार्रवाई तेज

बांग्लादेश की राजधानी ढाका की एक विशेष अदालत ने मंगलवार को देश की पूर्व प्रधानमंत्री ...