Breaking News

काकोरी ट्रेन एक्शन का हमारे देश के इतिहास में आजादी दिलाने में बड़ा योगदान रहा : ईशा प्रिया

रायबरेली। काकोरी ट्रेन वर्षगांठ पर वीर शहीदों को नमन कार्यक्रम का प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, व राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा कार्यक्रम का शुभारम्भ राजधानी में किया गया। इसी क्रम में जनपद के सभी शहीद स्थल पर आयोजित किया गया। जनपद स्तरीय मुख्य कार्यक्रम का आयोजन मुंशीगंज शहीद स्मारक पर जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया, एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह, एसपी श्लोक कुमार आदि जनपद स्तरीय अधिकारियों,जनप्रतिनिधियों ,स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों व छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय गीत व पुलिस पीएसी बैंड द्वारा राष्ट्र धुन वादन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ व शहीदों के प्रति शहीद स्तंभ पर पुष्पचक्र, पुष्प व श्रद्धा सुमन अर्पित कर किया गया।

जनपद में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव एवं चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव आयोजन की श्रृंखला में काकोरी ट्रेन एक्शन की वर्षगाठ पर मुंशीगंज शहीद स्मारक में भारतमाता के चित्र पर पुष्प आर्पित किये। वीर शहीदों को नमन करते हुए काकोरी ट्रेन एक्शन एक घटना ही नही बल्कि इसका संदेश बड़ा व्यापक था देश भक्ति की आग हर जन के दिलों में प्रज्ज्वलित हुई जिसमें हमारे देश के इतिहास में आजादी दिलाने में बड़ा योगदान रहा है। सजीव प्रसारण के उपरान्त एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन राम अभिलाष, नगर पालिका अध्यक्ष पूर्णिमा श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी एसएन चैरसिया द्वारा सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याण योजनाओं के बारे में भी बखान किया गया।


काकोरी ट्रेन एक्शन की वर्षगांठ पर मुंशीगंज स्थल शहीद स्मारक में आयोजित कार्यक्रम में एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह, मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया, एडीएम ई राम अभिलाष, डीडीओं एस.एन. चौरसिया, एसडीएम अंशिका दीक्षित, डीडी सूचना प्रमोद कुमार, आदि ने शहीदों के प्रति शहीद स्तम्भ पर पुष्पचक्र पुष्प व भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर शहीद किसानों व स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के प्रति श्रद्धांजलि व श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

जनपद के 9 शहीद स्थल मुंशीगंज, सेहगों एवं राजामऊ, करहिया बाजार, दौलतपुर, सरेनी, गंगागंज, मन्हेरू, कोन्सा, शंकरपुर पर विभिन्न स्कूलों के बच्चों व एनसीसी कैडेट्स द्वारा प्रभात फरिया भी निकाली गई। जिसमें वन्देमातरम, भारत माता की जय उद्घोष के नारे लगाए गए तथा समस्त एसडीएम व बीडीओ आदि अधिकारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में शहीद स्थलों पर थीम सांग, बैण्ड धुन भी बजाई गई।

रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

अनूठा है सीएमएस का बाल फिल्मोत्सव, छात्रों-शिक्षकों व अभिभावकों की आम राय

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल कानपुर रोड ऑडिटोरियम में चल रहे अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव में 91 ...