Breaking News

घर में त्योहार है तो बनाए कुछ ख़ास ट्राई करे कलाकंद, देखे इसकी विधि

त्योहारों के मौसम में घर की रसोई से पकवानों की खुशबू आने लगती है दीपावली से लेकर छठ तक में घर में बहुत सारे पकवान बनाए जाते हैं घर में मेहमानों का आना-जाना लगा रहता है इसलिए हर घर में तरह-तरह की मिठाई  नमकीन तैयार की जाती है हालांकि जो महिलाएं वर्किंग लेडी होती हैं उनके पास पकवान बनाने का ज्यादा समय नहीं होता है समय की कमी के कारण वह अक्सर बाहर से ही मिठाई खरीद लेती हैं मगर, ऐसा करने से घर में त्योहार की जो रोनक होती हैं उसमें कुछ कमी रह जाती है

हम आपको एक ऐसी रेसिपी बताएंगे जिसे आप घर पर सरलता से बहुत ही कम सामग्री में तैयार कर सकती हैं यह स्वादिष्ट होने के साथ-साथ स्वास्थ्य वर्धक भी है हम बात कर रहे हैं कलाकंद की कलाकंद बहुत ही स्वादिष्ट मिठाई होती है अब इसे घर पर बनाना भी बहुत ज्यादा सरल है आइए आपको बताते हैं इसे बनाने का तरीका

कलाकंद बनाने की सामग्रीः

पनीर- 250 ग्राम
खोया- 250 ग्राम
क्रीम- आधा कप

दूध- आधा कप
चीनी- डेढ़ कप
इलाइची पाउडर- 1 छोटा चम्मच
पिस्ता-बादाम बारीक कटे हुए- 2 बड़ा चम्मच
घी- डेढ़ बड़ा चम्मच

कलाकंद बनाने की विधिः

सबसे पहले पनीर  खोया को आप कद्दूकस से ग्रेट कर लें इसके बाद इन्हें अच्छी तरह से मैश कर लें आब इस मिलावट में दूध  क्रीम को अच्छी तरह से मिलाएं इसके बाद आप कढ़ाई पर घी गर्म करें  इसमें इस मिक्सचर को डालें मध्यम आंच पर इसे अच्छी तरह से भूनें जब सारी सामग्री अच्छी तरह से मिल जाए तो उसमें चीनी मिलाएं जब चीनी पूरी तरह से घुल जाए  मिलावट सूख जाए तो इसमें इलायची पाउडर मिलाएं इसके बाद गैस बंद कर दें

इस मिलावट को एक बड़ी थाली में डालें मिलावट को थाली में डालने से उसमें चारो तरफ घी लगा दें इसके बाद इसे चौकोर शेप में काटना प्रारम्भ करें आपको ऊपर से बारीक कटे बादाम  पिस्ता डालें तैयार है आपका कलाकंद आर इसे एक कंटेनर में बंद करके फ्रिज में स्टोर कर सकते हैं आप इस मिठाई को 3-4 दिन तक स्टोर करके रख सकते हैं

About News Room lko

Check Also

इस आसान विधि से घर पर ही तैयार करें गुड़ की चिक्की

सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है। ऐसे में लोगों ने अपने खानपान से लेकर ...