Breaking News

कानपुर एनकाउंटर : विकास दुबे और जय बाजपेई के करीबी पुलिस कर्मियों पर कसेगा शिकंजा

विकास दुबे और उसके खास गुर्गे जय बाजपेई की मदद करने वाले पुलिस कर्मियों पर शिकंजा कसा जाएगा। इस मामले में जांच कर रही आईबी के पास आईपीएस अफसर समेत पुलिस कर्मियों की सम्पत्तियों का ब्योरा पहुंच गया है। इन सम्पत्तियों के आधार पर एजेंसी की जांच शुरू हो गई है। जांच छह माह में पूरी करने की सम्भावना जताई गई है। उसके बाद रिपोर्ट गृह मंत्रालय को सौंपी जाएगी।

आईबी जय बाजपेई के इतिहास के अलावा उन पुलिस कर्मियों की भी जांच कर रही है जिन्होंने बिकरू कांड के आरोपितों का सहयोग किया है। इसी कड़ी में आईबी के पास आईपीएस अधिकारी समेत पुलिस कर्मियों की सम्पत्तियों की सूची पहुंच चुकी है। यह सूची कितनी सही है इसके लिए आईबी द्वारा रजिस्ट्री कार्यालय में इन सम्पत्तियों के दस्तावेजों की जांच के अलावा पुलिस कर्मियों के बैंक खातों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। एजेंसी यह तलाश रही है कि सर्विस में रहते हुए पुलिस अधिकारी और कर्मचारी करोड़पति कैसे बन गए। इनकी कमाई का स्रोत क्या था और पैसा जुटाने में इन्होंने किस तरह के प्रयास किए। साथ ही जो सम्पत्ति बनाई गई है वह किनके नाम पर बनी है।

सूत्र बताते हैं कि एजेंसी इस जांच को छह माह में निपटाने का दावा कर रही है। उसके बाद जो पुलिस कर्मी इस जांच में दोषी पाए जाते हैं। उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वर्तमान में आईबी के पास सात पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों की सूची है। जिनकी सम्पत्ति का ब्योरा भी शामिल है। इसके अलावा एजेंसी यह भी देख रही है कि सात के अलावा और ऐसे कितने पुलिस कर्मी पर्दे के पीछे रहकर आरोपितों की जगह-जगह मदद करते आए हैं।

About Aditya Jaiswal

Check Also

देर रात प्रयागराज-नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस में बैठने के लिए धक्का-मुक्की, अब हालात सामान्य

अलीगढ़। अलीगढ़ रेलवे स्टेशन (Aligarh Railway Station) पर प्रयागराज एक्सप्रेस और नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस में ...