उत्तर प्रदेश के आगरा में बैनारा फैक्टरी के पास चार बीघा भूमि पर कब्जा कराने में जिन माननीय को लेकर चर्चाएं हो रही है। उनके कारखास ने छावनी में ताज रोड पर 50 करोड़ रुपये कीमत वाले बंगले का पांच करोड़ रुपये में सौदा कराया। दस बीघा में फैले इस बंगले को अब खाली कराने की तैयारी है।
छावनी परिषद व रक्षा संपदा विभाग से जिस व्यक्ति को यह बंगला आवंटित हुआ था उसने किराएदार को दूसरी जगह इंतजाम करने के लिए कह दिया है। यह कारखास माननीय के लिए जमीनों का काम देखता है। राजपुर चुंगी पर कारखास का एक होटल है। छावनी में माननीय के बंगला खरीदने को लेकर चर्चाएं चल रही हैं। बंगले में किराएदार का परिवार रहता है। जिसमें छह सदस्य हैं।
नियम के अनुसार छावनी का बंगला खरीदा या बेचा नहीं जा सकता। लेकिन, छावनी में बड़े पैमाने पर गिफ्ट डीड की आड़ में बंगलों पर कब्जा कराने का खेल चल रहा है। इसमें कई रसूखदार और सत्ता से जुड़े लोग शामिल हैं। छावनी व रक्षा संपदा विभाग से जुड़े लोगों की इस खेल में मिलीभगत हो सकती है।