Breaking News

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021: कल फाइनल मुकाबले में आमने सामने होंगी कर्नाटक-तमिलनाडु की टीम

 घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का फाइनल दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में 22 नवंबर की दोपहर 12 बजे खेला जाएगा.फाइनल मुकाबले में तमिलनाडु और कर्नाटक आमने-सामने होंगे.

तमिलनाडु की नजर 2 साल पहले हुए इस फाइनल का हिसाब चुकता करने पर होगी. वह 2020 की विजेता भी रही है. साल 2020-21 के इस घरेलू टूर्नामेंट के फाइनल में तमिलनाडु ने बड़ौदा को हराकर ट्रॉफी जीती थी.

कर्नाटक के सलामी बल्लेबाज रोहन कदम अच्छे फार्म में हैं और फाइनल मुकाबले में उनसे एक और बड़ी पारी की उम्मीद है. विदर्भ के खिलाफ उन्होंने 56 गेंद पर 87 रन की पारी खेली थी.

कर्नाटक को अपने गेंदबाजी आक्रमण की ज्यादा चिंता होगी. विद्याधर पाटिल अभी तक टूर्नामेंट में महज चार विकेट ले पाए हैं. वी व्यशाक (सात विकेट) और एम बी दर्शन (छह विकेट) का प्रदर्शन भी औसत रहा है.

About News Room lko

Check Also

हम्पी महिला कैंडिडेट्स शतरंज में दूसरे स्थान पर रहीं, टाईब्रेकर में चीनी खिलाड़ी को हराया

भारतीय ग्रैंडमास्टर कोनेरू हम्पी ने संयुक्त रूप से शीर्ष पर काबिज चीन की टी लेइ ...