Breaking News

सारा अली खान के पड़ोसी बने कार्तिक आर्यन, मुंबई में खरीदी 10 करोड़ की प्रॉपर्टी

बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस सारा अली खान, एक्टर अजय देवगन और काजोल समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स ने पिछले दिनों मुंबई में ऑफिस स्पेस खरीदा था। वहीं अब इस लिस्ट में कार्तिक आर्यन का भी नाम शामिल हो गया है। एक्टर ने हाल ही में मुंबई के ओशिवारा स्थित सिग्नेचर टॉवर में ऑफिस खरीदा है, जिसके बाद वह चर्चा में आ गए हैं।

खबर है कि कार्तिक आर्यन ने उसी फ्लोर पर स्पेस अपने नाम की है जहां दो महीने पहले सारा अली खान ने अपार्टमेंट खरीदा था।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, कार्तिक आर्यन ने 28 फ्लोर की बिल्डिंग में चौथे फ्लोर पर यूनिट 403 खरीदा है। इस प्राॅपर्टी की कीमत 10.9 करोड़ रुपए है। एक्टर ने इसके लिए 47.55 लाख रुपए की स्टाम्प ड्यूटी भी चुकाई है।

About News Desk (P)

Check Also

गर्भ निरोधक के इस्तेमाल से प्रजनन दर में आएगी कमी - अपर निदेशक 

गर्भ निरोधक के इस्तेमाल से प्रजनन दर में आएगी कमी – अपर निदेशक 

• दो बच्चों के बीच अंतर रखने में कारगार साबित हो रहे अस्थायी गर्भनिरोधक साधन ...