Breaking News

केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कहा बेकसूर और ईमानदार…

राब घोटाले में सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (सीबीआई) के सवालों का जवाब देने से पहले आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने केंद्र सरकार पर जोरदार प्रहार किया है।

👉अतीक और अशरफ की गोली मारकर हत्या, प्रदेश में धारा 144 लागू

अरविंद केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने रविवार सुबह 5:27 मिनट का वीडियो जारी करते हुए एक तरफ खुद को बेकसूर और ईमानदार बताया तो केंद्र की मोदी सरकार पर कई आरोप लगाए। केजरीवाल ने केंद्र सरकार को ‘ताकतवर’ बताते हुए यह बताने की कोशिश की कि राजनीतिक वजहों से उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया है और गिरफ्तार किया जा सकता है।

केजरीवाल ने कहा,’ये बहुत ताकतवर लोग हैं और किसी को भी जेल भेज सकते हैं। चाहे किसी ने जुर्म किया हो या ना किया हो।’ उन्होंने यह भी कहा कि यदि बीजेपी ने सीबीआई को आदेश दिया है तो उन्हें गिरफ्तार कर लिाय जाएगा। दिल्ली के सीएम ने यह बताने की कोशिश की है कि सत्ताधारी पार्टी केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है और भाजपा ही सीबीआई को नियंत्रित कर रही है।

सीबीआई (CBI) की पूछताछ से पहले केजरीवाल ने कहा कि जहां देश को नंबर एक बनाने की बात कही, देश के लिए जान कुर्बान करने की बात कही तो अपने बीमार होने का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि कैसे शुगर होने के बावजूद उन्होंने अनशन किया और इनकम टैक्स कमिश्नर की नौकरी छोड़कर झुग्गी बस्तियों में रहने वाले गरीबों के लिए काम किया।

About News Room lko

Check Also

अयोध्या के सिद्ध पीठ हनुमत निवास में चल रहा है संगीतमयी श्री राम चरित मानस पाठ

अयोध्या। सिद्ध पीठ हनुमत निवास में भगवान श्रीराम और हनुमान के पूजन के साथ राम ...