अयोध्या। देश की राजधानी नई दिल्ली के गोल मार्केट स्थित मुक्त धारा ऑडिटोरियम में 15 फरवरी 2024 को आयोजित ‘एक शाम समाजसेवियों के नाम’ कार्यक्रम में पुलिस महानिरिक्षक कार्यालय अयोध्या परिक्षेत्र में नियुक्त सब इंस्पेक्टर रणजीत यादव को “सोशल फाइटर अवार्ड-2024” से सम्मानित किया जायेगा।
उत्तर रेलवे मंडलीय चिकित्सालय में नवीनीकृत क्रिटिकल केयर वार्ड एवं केबिन का शुभारंभ
लिप्स एंड बाउंड फाउंडेशन, द ह्यूमन कनेक्ट और विद्या सेवा भारती के संयुक्त तत्वधान में आयोजित इस कार्यक्रम में देश के सराहनीय कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश पुलिस से अयोध्या में नियुक्त उपनिरीक्षक रणजीत यादव और एडीजी जोन आगरा कार्यालय में नियुक्त मुख्य आरक्षी सुंदर सिंह, दिल्ली पुलिस के कोतवाली सब्जी मंडी प्रभारी इंस्पेक्टर राममनोहर, मुख्य आरक्षी आशीष दहिया, मुख्य आरक्षी अमित फोगाट, महिला मुख्य आरक्षी कृष्णा, आरक्षी रविन्द्र धारीवाल, महिला मुख्य आरक्षी मधुबाला, मुख्य आरक्षी दिनेश कुमार, मुख्य आरक्षी संदीप सिंह हेलमेट मैन, हिमांचल पुलिस के मुख्य आरक्षी मनोज ठाकुर व हरियाणा पुलिस के सब इंस्पेक्टर अशोक वर्मा, एएसआई पवन कुमार, आरक्षी शमशेर सिंह समेत देश के कुल 37 पुलिसकर्मियों को सोशल फाइटर अवार्ड 2024 से सम्मानित किया जाएगा।
बुढ़ापे में पेंशन से जीवन-यापन हो रहा मुश्किल, तो पढ़ें यह खास खबर
खाकी वाले गुरुजी के नाम से प्रसिद्ध सब इंस्पेक्टर रणजीत यादव ने बताया कि “तीसरी बार नई दिल्ली में सम्मानित होने का अवसर मिला यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है इसका श्रेय मैं अपने माता पिता परिवार गुरुजनों एवं मित्रों को देता हूँ।
रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह