Breaking News

उत्तर रेलवे मंडलीय चिकित्सालय में नवीनीकृत क्रिटिकल केयर वार्ड एवं केबिन का शुभारंभ

• मण्डल रेल प्रबंधक ने चिकित्सालय कर्मचारियों से कराया वार्ड का समर्पण

लखनऊ। उत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के लखनऊ स्थित मंडलीय चिकित्सालय में आज 12 फरवरी 2024 को नवीनीकृत क्रिटिकल केयर वार्ड एवं केबिन का शुभारंभ किया गया।

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने किया लखनऊ छावनी में पूर्व सैनिक रोजगार मेले का उद्घाटन

उत्तर रेलवे मंडलीय चिकित्सालय में नवीनीकृत क्रिटिकल केयर वार्ड एवं केबिन का शुभारंभ

इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबंधक एसएम शर्मा ने स्वयं उपस्थित रहते हुए चिकित्सालय के कर्मचारियों द्वारा इस नवीनीकृत वार्ड एवं केबिन को मरीजों हेतु समर्पण कराया. 34 बेड की क्षमता वाले इस वार्ड एवं केबिन में डिफाइब्रिलेटर मॉनिटर, ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर, कार्डियक मॉनिटर, ईसीजी मशीन, इन्फ्यूजन पंप,सभी बिस्तरों पर सक्शन पंप, नेब्युलाइज़र, पाइप से ऑक्सीजन की आपूर्ति आदि आधुनिक उपकरणों की सुविधाएं प्रदान की गई हैं, जोकि मरीजों के लिए एक अच्छी चिकित्सा प्रक्रिया में सहायक सिद्ध होंगी।

देश की राजधानी नई दिल्ली में सम्मानित होंगे खाकी वाले गुरुजी रणजीत यादव

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने बताया कि मण्डल रेल प्रबंधक ने इस नवीनीकृत वार्ड की विशेषताओं से अवगत होते हुए अस्पताल आने वाले मरीजों एवं उनके परिजनों को प्रदान की जाने वाली विभिन्न सुविधाओं का निरीक्षण भी किया।

उत्तर रेलवे मंडलीय चिकित्सालय में नवीनीकृत क्रिटिकल केयर वार्ड एवं केबिन का शुभारंभ

उन्होंने इस दौरान मरीजों से संवाद करते हुए उनके उपचार संबंधी विचारों को साझा किया तथा सभी मरीजों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ संगीता सागर सहित अन्य चिकित्साधिकारी, पैरा मेडिकल स्टाफ, यूनियनों के पदाधिकारी एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

एनजीओ सेक्टर पर यकीन नहीं था लेकिन….अनीस आर खान

आज मैं आपको राजस्थान के जिला बीकानेर के ब्लॉक लूणकरणसर के रहने वाले भागीरथ सारण ...