Breaking News

मकर संक्रांति पर जगह-जगह हुआ खिचड़ी भोज, गरीबों को बांटा गया दान

बिधूना/औरैया। मकर संक्रांति के मौके पर गुरुवार को बिधूना तहसील क्षेत्र के अछल्दा बिधूना समेत विभिन्न कस्बों गांवों में जगह-जगह लोगों ने खिचड़ी भोज का आयोजन किया वही गरीबों को दान भी बांटा।

मकर संक्रांति के अवसर पर अछल्दा के शिव मंदिर सराय बाजार में श्रद्धालुओं द्वारा खिचड़ी का प्रसाद बांटा गया इस खिचड़ी भोज के आयोजन में अशोक कुमार मिश्रा मनोज कुमार दीक्षित संतोष कुमार दुबे टिंकू दीक्षित पूती दुबे संतोष पोरवाल संतोष पोरवाल हरी मोहन पोरवाल आदि लोगों का योगदान रहा है।

वहीं इसी तरह बिधूना नगर में लोहा बाजार लोहिया मार्केट साईं मंदिर बिधूना दुर्गा मंदिर वरधाई बाजार गली मैं सुनील शर्मा पवन गुप्ता समेत कई समाजसेवियों ने खिचड़ी बांटी। इसी के साथ ही नगर पंचायत कार्यालय बिधूना पर नगर पंचायत अध्यक्ष अमित कुमार बाथम के नेतृत्व में खिचड़ी बांटी गई। इस मौके पर नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी निषाद मधुरमय, प्रधान लिपिक दिनेश गुप्ता, सभासद राकेश गुप्ता बंटू, उदय प्रताप सिंह यादव, अन्नू मिश्रा, मनोज चौबे आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

कीचड़ से होकर निकली शवयात्रा, सब डरते रहे कहीं फिसल न जाएं कोई, बड़ा मुश्किल से पहुंचे श्मशान

हाथरस: हाथरस के नगला कुंवरजी जाने वाले रास्ते पर कीचड़ और जलभराव से लोग खासे ...