Breaking News

Khun khun Ji Girls College : “हमारे शहर की संसद कैसी हो” विषय पर परिचर्चा का आयोजन

लखनऊ। आज खुन खुन जी गर्ल्स पीजी कॉलेज में “हमारे शहर की संसद कैसी हो” विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। इस परिचर्चा में 50 से अधिक छात्राओं ने प्रतिभाग किया। सभी छात्राओं ने नेतृत्व की विशेषताओं के साथ उनका नेता कैसा हो इसके बारे में अपने विचार रखे।

👉मुख्तार अंसारी की तरह पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी का गैंग रजिस्टर्ड, पुलिस ने किया…

खुन खुन जी गर्ल्स पीजी कॉलेज

छात्राओं ने परिचर्चा के दौरान कहा कि लोगों को जाति और धर्म के मुद्दों से हटकर जरूरी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए अपना मतदान करना चाहिए। छात्राओं ने कहा गया कि उन्हे एक ऐसा नेता चाहिए जो उनके क्षेत्र का विकास करे, बिजली, पानी सड़कों जैसी बुनियादी जरूरतों को पूरा करे।

खुन खुन जी गर्ल्स पीजी कॉलेज

साथ ही सिर्फ मतदान के समय ही नही बल्कि चुनाव जीतने के बाद भी जनता से संपर्क कर उनकी समस्याओं को सुनकर उसका समाधान भी करे। इस कार्यक्रम के आयोजन में डॉ पूनम रानी भटनागर, डॉ ज्योत्शना पांडे, डॉ स्नेह लता शिवहरे, डॉ रुचि यादव तथा डॉ विजेता दीक्षित ने सहयोग प्रदान किया। यह संपूर्ण कार्यक्रम महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ अंशु केडिया के निर्देशन में संपन्न हुए।

About Samar Saleel

Check Also

शैल उत्सव: अखिल भारतीय मूर्तिकला शिविर 14 अक्टूबर से

• आठ दिवसीय अखिल भारतीय समकालीन मूर्तिकला शिविर 14 से 21 अक्टूबर 2024 तक वास्तुकला ...