पूर्व विधायक और माफिया मुख्तार अंसारी की तरह पूर्व मंत्री और बसपा नेता हाजी याकूब कुरैशी का गिरोह प्रदेश स्तर पर रजिस्टर्ड कर दिया गया है। हाजी याकूब के गैंग को मेरठ पुलिस ने डी-144 नंबर दिया है।
इस गिरोह में याकूब के दोनों बेटों, पत्नी और मैनेजर समेत छह लोगों के नाम हैं। पुलिस अन्य मामलों में भी हाजी याकूब की घेराबंदी कर रही है। करीब 12 साल पहले सिपाही से मारपीट के मामले में भी मेरठ पुलिस हाजी याकूब के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील करेगी।
इस मामले में सीओ कोतवाली की ओर से रिपोर्ट बनाकर एसएसपी मेरठ को पिछले दिनों भेजी गई थी। गैंग को रजिस्टर्ड करने की संस्तुति की गई थी। बताया गया कि गिरोह कई तरह की घटना करता है और इन पर प्रभावी नियंत्रण जरूरी है।
पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी पुत्र फईमुद्दीन निवासी 113 मस्जिद तेलीयान सराय बहलीम कोतवाली को मेरठ पुलिस ने शातिर अपराधी घोषित किया है। बताया गया है कि याकूब कुरैशी प्रदेश स्तर पर माफिया घोषित है। यह भी बताया गया कि हाजी याकूब ने गैंग बनाकर आर्थिक और भौतिक लाभ के लिए मीट का अवैध कारोबार किया है, जो गंभीर अपराध है।