Breaking News

खुशखबरी! पोस्ट ऑफिस में कराई है RD तो अब मिलेगी ये खास सुविधा, घर बैठे हो जाएगा काम

इस समय अपने पैसों को सुरक्षित रखने के लिए पोस्ट ऑफिस एक काफी अच्छा ऑप्शन है. अपने ग्राहकों की जरूरतों को देखते हुए पोस्ट ऑफिस ने अब आरडी अकाउंट में ऑनलाइन पैसे जमा कराने की सुविधा दी है. देशभर में फैली महामारी के बीच लोगों को भीड़भाड़ से बचाने के लिए पोस्ट ऑफिस ने यह सुविधा शुरू की है. अगर आपने भी आरडी खुलवा रखी है तो आप IPPB (India Post Payments Bank) ऐप के जरिए ऑनलाइन पैसा जमा करा सकते हैं. इस ऐप के जरिए आप अपनी आरडी की मंथली किस्त को ट्रांसफर कर सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कि आप कैसे घर बैठे इसमें पैसा जमा करा सकते हैं-

>> आपको सबसे पहले अपने IPPB अकाउंट में पैसा डालना होगा.
>> इसके बाद में DOP प्रोडक्ट्स पर जाकर RD वाले ऑप्शन को सलेक्ट करना होगा.
>> यहां पर आरडी अकाउंट नंबर और DOP कस्टमर आईडी फिल करें.
>> अब आपको अपनी आरडी का इंस्टालमेंट पीरियड और अमाउंट भरनी होगी.

>> पेमेंट के बाद में आपको नोटिफिकेशन मिल जाएगा.

पोस्ट ऑफिस आरडी
पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट (Post Office Recurring Deposit) छोटी-छोटी बचत के लिए बेस्ट ऑप्शन है. इसके जरिए निवेश करके आप अपने सपने को आसानी से पूरा कर सकते हैं. पोस्ट ऑफिस में आरडी खाता कम से कम पांच साल के लिए खोला जाता है. जबकि बैंक छह महीने, एक साल, दो साल, तीन साल आदि के लिए आरडी खाता खोलने की सुविधा देते हैं.

कितना मिलता है ब्याज?
इस स्कीम की बात करें तो इसमें ग्राहकों को 5.8 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है. बता दें इस स्कीम में आरडी स्कीम में मिनिमम इंवेस्टमेंट अमाउंट सिर्फ 100 रुपए है. इसके अलावा आप इसमें 100 के मल्टीपल में पैसा लगा सकते हैं. इस स्कीम पर आप तिमाही आधार पर ब्याज ले सकते हैं. हर तिमाही के आखिर में आपके अकाउंट में कंपाउंट इंट्रस्ट दिया जाता है.

कौन खुलवा सकता है खाता?
>> कोई भी व्यक्ति अपने नाम ​चाहे जितने आरडी खाते खुलवा सकता है.
>> इसमें अधिकतम खातों की संख्या को लेकर भी कोई पाबंदी नहीं है.
>> दो वयस्क व्यक्ति एक साथ मिलकर ज्वाइंट आरडी अकाउंट भी खुलवा सकते हैं.
>> पहले से खुले किसी व्यक्तिगत आरडी खाते को कभी भी ज्वाइंट अकाउंट में बदल सकते हैं.

समय पर किस्त न देने पर लगती है पेनाल्टी
अगर आप तय रकम, तय समय के भीतर आपने आरडी खाते में जमा नहीं करते हैं उस पर आपको पेनल्टी भरनी पडे़गी. अगर आप लगातार चार किस्तें जमा नहीं करवाते हैं तो आपका खाता बंद कर दिया जाएगा. हालांकि, खाता बंद होने के बाद भी अगले दो महीनों तक उसे फिर से शुरू करवाया जा सकता है.

About Ankit Singh

Check Also

गोदरेज इंटेरियो ने त्योहारी सीजन में दर्ज की 25% की वृद्धि, होम पर्सनलाइजेशन पर मजबूत उपभोक्ता फोकस का संकेत

मुंबई। गोदरेज एंड बॉयस के भारत के अग्रणी होम और ऑफिस फर्नीचर ब्रांड्स में से ...