कोरोना महामारी के कारण देश भर में 23 मार्च से सभी सिनेमा हॉल बंद हैं। कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए अनलॉक 4.0 में भी सिनेमा हॉल को खोलने की इजाजत नहीं दी गई थी। इस बीच, सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें कहा जा रहा है कि देश भर में एक अक्टूबर से सिनेमा हॉल खुल जाएंगे।
वायरल हो रही इस खबर पर अपना पक्ष रखते हुए भारत सरकार के आधिकारिक ट्विटर हैंडल @PIBFactCheck ने इस दावे की जांच की तो इसका सच सामने आया। प्रेस सूचना ब्यूरो ने बताया कि वायरल हो रहे इस पोस्ट का यह दावा फेक है। पीआईबी फैक्ट चेक के ट्विटर हैंडल से लिखा गया है कि गृह मंत्रालय की तरफ से सिनेमा हॉल दोबारा खोले जाने को लेकर अब तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है।
मालूम हो कि गृह मंत्रालय ने अनलॉक 4.0 में मेट्रो सेवा बहाल करने की इजाजत दे तो दी थी लेकिन उसने साफ़ तौर पर सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल और थिएटर खोलने को लेकर 30 सितंबर तक रोक लगा रखी है।