फ़िरोज़ाबाद। थाना मक्खनपुर क्षेत्र गांव जेबड़ा में एक Missing teenager लापता किशोरी की शव गांव के तालाब में मिली। किशोरी बीते दिनों से लापता थी जिसकी चारों तरफ तलाश की जा रही थी।
Missing teenager : एसओ सुजात हुसैन सहित पुलिस बल मौके पर
थाना मक्खनपुर गांव जेबड़ा में रहने वाले स्वर्गीय सामंत की 13 वर्षीय पुत्री पूनम रविवार सुबह दस बजे घर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी। काफी तलाश करने के बाद चाचा कोमल सिंह व परिजनों ने थाने में Missing teenager किशोरी की गुमशुदगी दर्ज कराई।
किसी ने सूचना दी कि जेबड़ा गांव के तालाब में किसी किशोरी का शव पड़ा है। इस पर मौक़े पर एसओ मक्खनपुर सुजात हुसैन, एसआई सोवरन सिंह पुलिस बल सहित मौके पर पहुँचे। वह पहुँचने के बाद उन्होंने पाया की प्राप्त शव पूनम का ही था। शव को बाहर निकाला गया।
![](https://samarsaleel.com/wp-content/uploads/2018/03/Bablu-farrukhabad-232x300-3-232x300.jpg)