इटली में धूमधाम से शादी करने के बाद बेंगलुरू में फैमिली रिसेप्शन देने के बाद अब दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह मुंबई में अपने खास दिन को सेलिब्रेट करने जा रहे हैं। इसके लिए बॉलीवुड सेलिब्रेटीज को Reception card भी भेजे जा चुके हैं। बॉलीवुड की एक एक्ट्रेस ने अपने ट्विटर अकाउंट पर रिसेप्शन के इस न्योते का कार्ड शेयर किया है।
ये भी पढ़ें – सर्वसहमति से Media Club महराजगंज का गठन
मनीषा ने ट्विटर पर शेयर किया Reception card
बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा मनीषा कोइराला ने ट्विटर पर एक स्टेट्स पोस्ट करते हुए लिखा कि वो मुंबई में होने पर दीपिका-रणवीर के रिसेप्शन में शामिल नहीं हो पाएंगी। इस पर एक यूजर ने उन पर कमेंट कर दिया कि आपको बुलाया किसने जब उन्होंने अपनी शादी में किसी को इनवाइट ही नहीं किया। तभी उसे जवाब देते हुए मनीषा ने इविटेशन कार्ड की फोटो पोस्ट की।
What a gorgeous couple!! Wishing you lifelong happiness @RanveerOfficial and @deepikapadukone really sad I am out of town & can’t join in the celebrations but praying for lasting love and togetherness
godbless you both! pic.twitter.com/vDmLmN4zJp
— Manisha Koirala (@mkoirala) November 21, 2018
normally I don’t give explanations pic.twitter.com/BIp0z8LFkA
— Manisha Koirala (@mkoirala) November 21, 2018
मुंबई में दीपिका और रणवीर पहले 28 नवंबर को पार्टी देने वाले थे लेकिन इसे पोस्टपोन करके 1 दिसंबर कर दिया गया है। इस रिसेप्शन पार्टी में बॉलीवुड के बहुत से सेलिब्रेटीज मौजूद रहेंगे।