बॉलीवुड फिल्म अभिनेता एवं लोकसभा सांसद सनी देओल कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सनी देओल के कोरोना पॉज़िटिव होने का खुलासा उस समय हुआ जब 02 दिसंबर को उन्हें मुंबई वापस जाने के लिए एयरपोर्ट एथॉरिटी के प्रोटोकोल के अनुसार कोविड टेस्ट करवाना था।
जानकारी के अनुसार सनी देओल द्वारा कोविड सैम्पल की जांच के लिए नेरचौक मेडिकल कॉलेज भेजा गया था, जिसकी रिपोर्ट देर शाम मनाली पहुंची। नेरचौक मेडिकल कालेज के डॉ. देवेंद्र के अनुसार 63 वर्षीय अजय सिंह देयोल (सनी देयोल) के नाम से सैम्पल आया था, जिसकी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है।
मैंने कोरोना टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं एकांतवास में हूं और मेरी तबीयत ठीक है। मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं।
— Sunny Deol (@iamsunnydeol) December 2, 2020
सनी देओल ने इसकी जानकारी ट्विटर पर देते हुए कहा है कि वह बिल्कुल स्वस्थ हैं। सनी ने उन लोगों से जांच करवाने की अपील की है जो उनके संपर्क में आए।
अभिनेता का कुल्लू मनाली से गहरा रिश्ता रहा है। जब भी उन्हें फुर्सत मिलती है, मनाली पहुंच जाते हैं और यहां की हसीन वादियों में अपना समय व्यतीत करते हैं।