Breaking News

कृति सेनन ने अपने ‘आइडियल मैन’ को लेकर किया खुलासा जिसे सुनकर दंग रह जाएंगे आप

बॉलीवुड (Bollywood) अभिनेत्री कृति सेनन (Kriti Sanon) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं इस वर्ष कृति सेनन की कई फिल्में रिलीज होने वाली है इसमें हाउसफुल 4 भी शामिल हैं ये उनकी मल्टीस्टारर फिल्म है जिसमे उनके अतिरिक्त कृति खरबंदा, अक्षय कुमार, बॉबी देओल  रितेश देशमुख जैसे कलाकार नजर आएंगे बीते दिनों कृति सेनन अनीता श्रॉफ अदजानिया के टॉक शो के दौरान पहुंची थी यहां पर कृति सेनन ने कुछ मजेदार  दिलचस्प खुलासे किए

जब कृति से पूछा गया था कि, उनका ‘आइडियल मैन’ कैसा होगा? तो इसका जवाब देते हुए उन्होंने बताया कि, उसका सेन्स ऑफ ह्यूमर अच्छा होना चाहिए साथ ही वो अच्छे से वार्ता करने वाला होना चाहिए उसमें इमानदारी  वाफदारी होनी चाहिए, साथ ही वो छोटे कद का न हो उन्होंने आगे बोला कि, मेरा ज़िंदगी साथी वो भी होने कि सम्भावना है जिसने मेरे नाम का टैटू करवाया हो

बता दें कि कृति ने फिल्मी संसार में कदम तेलगु फिल्म से रखा था उनकी पहली तेलगु फिल्म मनोवैज्ञानिक थ्रिलर फिल्म 1: नेनोक्कडीने थी इस फिल्म में उनके अपोजिट एक्टर महेश बाबू नजर आये थे कृति को अपनी पहली ही फिल्म में आलोचकों के अच्छे कंमेंट्स मिले थे

इसके बाद कृति ने बॉलीवुड में फिल्म हीरोपंती से डेब्यू किया इस फिल्म में उनके अपोजिट जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ नजर आये थे सेनन को इस फिल्म के लिए फिल्म फेयर में बेस्ट फीमेल डेब्यू अवार्ड से भी नवाजा गया इसके बाद वह बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्‍मों में नजर आ चुकी हैं जिनमें दिलवाले, बरेली की बर्फी, स्‍त्री, कलंक  लुका छुपी आदि शामिल हैं

About News Room lko

Check Also

कैटरीना कैफ, आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण से लेकर चाहत खन्ना तक, 5 अभिनेत्रिययां जो मालकिन हैं मिलियन डॉलर कंपनियों की

भारतीय मनोरंजन उद्योग में हमने हाल ही में कुछ शानदार महिला उद्यमियों को देखा है ...