महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर को लगता है कि आस्ट्रेलिया के खिलाफ ड्रा हुए तीसरे टेस्ट में भारत को पांचवें गेंदबाज की कमी खली। गावस्कर की राय थी कि रिद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा अच्छी फार्म में हैं और बल्लेबाजी कर सकते हैं तो भारत अंतिम एकादश में पांचवें गेंदबाज को शामिल कर सकता था ताकि चार गेंदबाजों के आक्रमण का बोझ कम हो जाता।
गावस्कर ने कहा, ‘‘भारत की बल्लेबाजी को फायदा होता है क्योंकि आपके पास रविचंद्रन अश्विन जैसा खिलाड़ी है, रिद्धिमान साहा जैसा खिलाड़ी है। और अगर जडेजा भी रन जुटाते हैं तो, जैसा कि उन्होंने इस सीरीज में किया है तो मुझे लगता है कि आप पांच गेंदबाज और छह बल्लेबाजों के साथ उतर सकते हो।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आज निश्चित रूप से भारत को पांचवें गेंदबाज की कमी खली। मैं यह नहीं कह रहा हूं कि पांचवां गेंदबाज विपक्षी टीम को ध्वस्त कर देता लेकिन इससे हमारे कड़ी मेहनत करने वाले तेज गेंदबाजों को थोड़ा ब्रेक मिल गया होता। दोनों (उमेश यादव) और इशांत (शर्मा) ने बेहतरीन गेंदबाजी की।
Tags Australia India Test cricket Gavaskar third bowler
Check Also
IPL इतिहास में दूसरी बार होगा ऐसा कारनामा, मैदान पर उतरते ही बनेगा नया रिकॉर्ड
कुछ ही दिनों में IPL 2025 की शुरुआत होने वाली है। यह इस टूर्नामेंट का ...