कोरोना वायरस का कहर इन दिनों भारत पर बरस रहा है। इस खतरनाक वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। एक्टर सोनू सूद लगातार कोरोना पीड़ित मरीजों की मदद करने में लगे हुए है और उन्हें बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। एक्टर के प्रयासों से अब तक कई कोरोना मरीजों को जीवन दान मिला है। वहीं कई इस खतरनाक वायरस से जिंदगी की जंग हार गए हैं। हाल ही में सोनू ने नागपुर की बच्ची की कोरोना से मौत पर दुख जताया है।
सोनू ने ट्वीट कर लिखा- भारती, नागपुर की एक यंग गर्ल जिसे मैंने एयर एम्बुलेंस के जरिए मदद पहुंचाई, वह हैदराबाद में रात में नहीं रही। वह महीने भर से ECMO मशीन पर अपनी जिंदगी के लिए जंग लड़ती रही। मैं उसके और उसके परिवार के लिए प्रार्थना करता हूं। काश मैं उसे बचा पाता। जिंदगी बहुत गलत करती है। फैंस इस ट्वीट को खूब लाइक कर रहे हैं और दुख प्रकट कर रहे हैं।
बता दें सोनू ने नागपुर की भारती नाम की यंग लड़की को एयर एम्बुलेंस के द्वारा हैदराबाद के अपोलो अस्पताल में पहुंचाया था। लड़की को इलाज की विशेष सुविधाएं दी गई लेकिन लड़की के फेफड़े 80-90 फीसदी तक कोरोना से संक्रमित हो गए थे। काफी कोशिशों के बावजूद भी लड़की को बचाया नहीं जा सका।