Breaking News

लालू यादव ने कबीर के दोहे से साधा नीतीश कुमार पर निशाना

राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने कबीर के दोहे के जरिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा. पूर्व मुख्यमंत्री लालू ने ट्विटर हैंडल पर इशारों- इशारों में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चेताते हुए कहा कि आज आपका समय है, कल जनता आपको जवाब देगी.

उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “कबीर के इस दोहे में हमारे मजदूर भाइयों की भावना और बिहार सरकार के लिए संदेश छिपा है. ‘माटी कहे कुम्हार से, तू क्या रौंदे मोय, एक दिन ऐसा आएगा, मैं रौदूंगी तोय.’ बिहार के बेटे-बेटियों के साथ जो रवैया यह जालिम सरकार अपना रही है, वहीं रवैया ये करोड़ों दुखियारे इस सरकार के खिलाफ अपनाएंगे.”

दरअसल बिहार में अक्टूबर- नंवबर में चुनाव होना है. इसी के चलते लालू प्रसाद ने नीतीश कुमार को चेताया है कि चुनाव में आपसे जनता पूछेगी. इसका जवाब भी पब्लिक वोट के माध्यम से आपको देगी.

चारा घोटाले के कई मामले में सजा काट रहे लालू प्रसाद इन दिनों स्वास्थ्य कारणों से रांची के रिम्स में भर्ती हैं.

About Aditya Jaiswal

Check Also

बाबरी और दिल्ली से भी पहले की है संभल की जामा मस्जिद, 1526 में किया गया था निर्माण

संभल जामा मस्जिद की प्राचीनता इससे ही स्पष्ट हो रही कि वह दिल्ली की जामा मस्जिद ...