Breaking News

आईटीआई में द्वितीय चरण के प्रवेश की अंतिम तिथि 29 सितम्बर

लखनऊ। व्यावसासयिक शिक्षा एवं कौशल विकास  विभाग के अधिशासी निदेशक हरिकेश चौरसिया ने सर्व साधारण को सूचित किया है कि राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद, द्वारा प्रदेश में चल रहे आईटीआई में सत्र 2021 के द्वितीय चरण व राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों का प्रथम चरण के आवंटन के पश्चात उच्चीकरण का प्रवेश परिणाम घोषित कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी अपने प्रवेश परिणाम की जानकारी के लिए वेबसाइट- http://www.scvtup.in, http://www .upvesd.gov.inhttp:// www.upvesd. gov.in/dte, http:// upsdm.gov.in, http://urise. up.gov. in पर देख सकते हैं। द्वितीय चरण के प्रवेश की अंतिम तिथि 29 सितम्बर निर्धारित की गयी है। अभ्यर्थी दिये गये लिंक पर क्लिक कर एवं अपना पंजीकरण संख्या और जन्मतिथि अंकित कर सकते हैं।

यदि अभ्यर्थी का प्रवेश हुआ है, तो उसका बुलावा पत्र प्रदर्शित होगा, जिसका प्रिन्ट वह प्राप्त कर सकता है। अभ्यर्थी द्वारा आॅनलाइन आवेदन में दिये गये मोबाइल नम्बर पर चयनित अभ्यर्थी को उसके प्रवेश की सूचना एसएमएस द्वारा भी दी जा रही है। प्रवेश न होने की दशा में उसकी रैंक सूचना सहित प्रदर्शित होगी तथा अभ्यर्थी को अगले प्रवेश चरण की प्रतीक्षा करनी होगी।

प्रवेशित अभ्यर्थी अपने बुलावा पत्र की प्रति, समस्त मूल प्रमाण-पत्रों, अंक पत्रों की प्रति एवं उनकी एक-एक प्रमाणित प्रति तथा दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ सम्बन्धित संस्थान के प्रधानाचार्य से अन्तिम निर्धारित तिथि के पूर्व सम्पर्क करके संस्थान में उपलब्ध प्रवेश लिस्ट से जाॅच करवाने के उपरान्त अपना प्रवेश लेना होगा। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी बुलावा पत्र में अंकित विवरण के अनुसार राजकीय संस्थान में प्रवेश के समय अपग्रेडेशन प्रक्रिया में भाग लेने की स्थिति के अनुसार फ्रीज एवं फ्लोट उपरोक्त दोनों विकल्पों में से किसी एक विकल्प का चयन करते हुए प्रवेश की कार्यवाही पूर्ण करानी होगी।

दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

अनूठा है सीएमएस का बाल फिल्मोत्सव, छात्रों-शिक्षकों व अभिभावकों की आम राय

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल कानपुर रोड ऑडिटोरियम में चल रहे अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव में 91 ...