लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के कम्युनिटी रेडियो द्वारा रेडियो कार्यक्रम ‘फुल आन निक्की’ का आधिकारिक शुभारम्भ आज सीएमएस गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) में दीप प्रज्वलन से हुआ। बी.बी.सी. मीडिया एक्शन एवं युनिसेफ द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित इस रेडियो कार्यक्रम का शुभारम्भ सीएमएस संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी एवं यूनिसेफ की सुखपाल कौर मारवा ने बटन दबाकर किया। इस समारोह में सीएमएस रेडियो के अधिकारीगण, कम्युनिटी के श्रोतागण एवं अन्य स्थानीय श्रोताओं ने बड़ी संख्या में भाग किया। इस अवसर पर दो लाइव रेडियो ड्रामा को स्टेज पर मंचित किया। इससे पहले, सी.एम.एस. फिल्मस एव रेडियो डिवीज़न के प्रमुख वर्ग़ीज़ कुरियन ने उपस्थित लोगों का स्वागत किया।
इस अवसर पर बोलते हुए सीएमएस संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने कहा कि रेडियो कार्यक्रम ‘फुल आन निक्की’ बेहत उपयोगी रेडियो कार्यक्रम है। डा. गाँधी ने कहा कि सीएमएस कम्युनिटी रेडियो का मुख्य उद्देश्य कम्युनिटी के रेडियो के रूप में काम करना है और कम्युनिटी के लोगों को प्रोत्साहित कर मुख्य धारा से जोड़ना है। इन्हीं प्रयासों के तहत सीएमएस कम्युनिटी रेडियो विभिन्न विषयों पर शिक्षापरक कार्यक्रमों का निर्माण करता है। सुखपाल कौर मारवा ने अपने सम्बोधन में कहा कि यह अच्छी बात है कि सीएमएस रेडियो समाज के विभिन्न वर्गों के साथ मिलकर काम कर रहा है और यूनिसेफ सदैव सीएमएस रेडियो को सहयोग देता रहेगा।