Breaking News

हमले में घायल युवक की मौत

सीतापुर. तम्बौर थाना क्षेत्र के ग्राम जल्हेपुर भिठिया में मामूली विवाद में हुई मारपीट में एक व्यक्ति की मौत हो गई।

बताते चलें कि नरेश पुत्र गोकरन से 10 जून को गांव के ही रामसिंह पुत्र रामकिशुन,गुड्डू पुत्र मुल्लू रैदास,रामबली पुत्र कल्लू से मामूली विवाद में मारपीट हो गयी थी। मारपीट की घटना में घायल नरेश को पहले सीएचसी तम्बौर फिर वहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था। नरेश की हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने उसे ट्रामा लखनऊ भेज दिया था जहां आज उप[चार के दौरान उसकी मौत हो गई। नरेश के परिजनों से उसकी मौत की सुचना पाकर पुलिस मामला दर्ज कर नामजद आरोपियों को तलाशना शुरू कार दिया।

रिपोर्ट: एहतिशाम बेग

About Samar Saleel

Check Also

AMC में मेडिकल ऑफिसर्स बेसिक कोर्स- 251 का Course Completion Parade संपन्न

लखनऊ (दया शंकर चौधरी)। मेडिकल ऑफिसर्स बेसिक कोर्स (MOBC)-251 (Medical Officers Basic Course (MOBC)-251) के ...