Breaking News

पूर्व डीजीपी केएल गुप्ता ने नाका गुरुद्वारा वैक्सीनेशन सेंटर पहुंच कर उत्साह बढ़ाया

लखनऊ। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के तत्वावधान में चल रहे ऐतिहासिक गुरुद्वारा नाका हिंडोला में कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर में आज भी एक हजार से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई गई। लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रवक्ता सतपाल सिंह मीत ने बताया कि आज 18 प्लस और 45 प्लस दोनों ग्रुपों में मिलाकर 1050 लोगों को वैक्सीन लगाई गई।

गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान राजेंद्र सिंह बग्गा ने गुरुद्वारा साहब के वैक्सीनेशन सेंटर के बारे में बताते हुए कहा कि यहां पर 18 जून से लगातार 1000 से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है। साफ-सुथरे स्वच्छ वातावरण में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए यहां पर वैक्सीन लगाई जाती है। आज

पूर्व डीजीपी के एल गुप्ता ने भी वैक्सीनेशन सेंटर में आकर प्रबंधक कमेटी के कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाया और मेडिकल टीम की सराहना की। गुरुद्वारा साहब के वैक्सीनेशन सेंटर का प्रबंध सतपाल सिंह मीत, हरमिंदर सिंह टीटू, हरजिंदर पाल सिंह नीता, कुलदीप सिंह सलूजा के अतिरिक्त खालसा इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य वीरेंद्र सिंह और उनके सहयोगी अध्यापक लगातार इस सेवा कार्य में लगे हुए हैं।

दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

भगवान गणेश के विधिवत पूजन अर्चन के साथ हुआ 173 पूर्वी विधानसभा चुनावी कार्यालय का उद्घाटन

लखनऊ। भगवान गणेश की विधिवत पूजा अर्चना के साथ लखनऊ पूर्वी विधानसभा चुनाव कार्यालय का ...