Breaking News

‘Fanney Khan’ की हालत खराब

‘Fanney Khan’ ने कमाई के मामले में निराश किया है। इस हफ़्ते छोटे मझोले बजट की तीन फिल्में रिलीज हुईं।

‘Fanney Khan’ की कमाई में कमी

इस शुक्रवार, 3अगस्त को बॉक्स ऑफ़िस पर फन्ने खान, मुल्क और कारवां आईं जिसमे राकेश ओमप्रकाश मेहरा की प्रोडक्शन में आई ‘फन्ने खान’ से बड़ी उम्मीद थी पर इस फिल्म ने कमाई के मामले में निराश किया है।

पहले दिन तीन-साढ़े तीन करोड़ रुपए के कलेक्शन की उम्मीद थी। पर जानकारी के मुताबिक़ फिल्म ने सिर्फ 2.15 करोड़ की ही कमाई की है। उम्मीद भी नहीं है कि ये कमाई बढ़ेगी। वजह यह बताई जा रही है कि इसे तारीफ हासिल नहीं हो रही है। मजबूत स्टारकास्ट के दम पर ही यह कमाई कर सकती है।

इस डच फिल्म पर आधारित है ‘फन्ने खान

साल 2000 में आई डच फिल्म ‘एवरीबडीज़ फेमस’ पर आधारित इस फिल्म में अनिल कपूर, ऐश्वर्या राय बच्चन और राजकुमार राव लीड रोल में हैं। साथ में दिव्या दत्ता और पीहू संड का अहम् रोल है। ये फिल्म संगीत प्रेमी टैक्सी ड्रायवर की कहानी है जिसकी बेटी सिंगर बनना चाहती है और बेबी सिंह नाम की इंटरनेशनल परफॉर्मर की फैन है। पिता बेटी के सपने को पूरा करने के लिए किडनैप तक कर डालता है।

About Samar Saleel

Check Also

Amrit Udyan: फरवरी में खुला राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्यान, जानें टिकट बुकिंग की प्रक्रिया और समय

हर साल एक सीमित अवधि के लिए ही अमृत उद्यान (Amrit Udyan) आम जनता के ...